अटल टिंकरिंग फैस्ट 2022 में डीसीएम को नैशनल स्तर पर तीसरा पुरस्कार मिला
अटल टिंकरिंग फैस्ट 2022 में डीसीएम को नैशनल स्तर पर तीसरा पुरस्कार मिला
फिरोजपुर, 25 फरवरी, 2022
नीति आयोग द्वारा अटल इनोवेशन मिशन के तहत नैशनल लेवर पर करवाए गए अटल टिंकरिंग फैस्ट 2022 किडनैस गेमिंग जोन में डीसी मॉडल सीनियर सैकेंडरी स्कूल के दो भावी वैज्ञानिको का चयन हुआ है। प्रिंसिपल सुमन कालड़ा ने बताया कि इस फैस्ट में देश भर के हजारो स्कूलो के विद्यार्थियो ने हिस्सा लिया था। 15 कैटागिरी में हुई इस प्रतियोगिता में डीसीएम के विद्यार्थियो ने 2 कैटागिरी मेें भाग लिया था। विद्यार्थियो की मेहनत व बेहतरीन प्रयासो सहित वैज्ञानिक सोच के साथ प्रस्तुत किए गए प्रोजैक्ट को देखते हुए फैस्ट में नैशनल स्तर पर विद्यार्थियो को तीसरा अवार्ड मिला है।
प्रिंसिपल ने बताया कि कक्षा दसवी के परांजल बांसल और कक्षा नौंवी के वैभव चंडोक ने यह पुरस्कार जीता है। उन्होंने कहा कि सीमावर्ती जिले के इतिहास में डीसी मॉडल स्कूल में सबसे पहली अटल टिंकरिंग लैब की स्थापना हुई थी, जहां पर विद्यार्थियो द्वारा समाजिक कुरीतियो का विज्ञान की सहायता से समाधान निकाला जाता है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियो द्वारा अनेको ऐसे प्रोजैक्ट बनाए गए है, जोकि पूरे देश में प्रेरणा स्त्रोत बने है। उन्होंने कहा कि डीसीएम के विद्यार्थी वैज्ञानिक सोच के साथ तकनीक के क्षेत्र में आए दिन नए कीर्तिमान स्थापित कर रहे है। उन्होंने विद्यार्थियो के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें बधाई दी है। एटीएम मैंटर रघुविन्द्र ने कहा कि विद्यार्थी आगमी समय में ओर भी प्रोजेक्ट पर कार्य कर रहे है।