Ferozepur News
विवेकानंद वर्ल्ड स्कूल प्रांगण में एफ सी आई के सहयोग से मनाया गया आज़ादी का अमृत महोत्सव
विवेकानंद वर्ल्ड स्कूल प्रांगण में एफ सी आई के सहयोग से मनाया गया आज़ादी का अमृत महोत्सव
फ़िरोज़पुर. 12.1.2021: विवेकानंद वर्ल्ड स्कूल प्रांगण में एफ सी आई के सहयोग से 75 वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आज़ादी का अमृत महोत्सव मनाया गया । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्कूल के डायरेक्टर डा एस ऍन रुद्रा रहे। इनके साथ स्कूल के फाइनेंस सेक्रेटरी श्री मति डॉली भास्कर , श्री अनिल कुमार (सहायक जनरल मैनेजर एफ सी आई, फ़िरोज़पुर) व् श्रीमती गुलशन बेदी (मैनेजर एडमिन एफ सी आई, फ़िरोज़पुर) , श्री दिवाकर गौर (मैनेजर , एफ सी आई , गुरुहरसहाय ) व कुछ कर्मचारी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आरम्भ अतिथियों के स्वागत गीत के साथ किया गया। स्कूल के संगीत वादक प्रतिभागियों ने देश प्रेम के गीतों की धुनों ने सभी दर्शको का मन मोह लिया। देश भक्ति की कविता गायन प्रतियोगिता में भी विद्यार्थियों ने दर्शको के रोंगटे खड़े कर दिए। विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रतियोगिताएं जैसे की आर्ट एंड क्राफ्ट, पोस्टर मेकिंग व भंगड़ा में भी हर्षोल्लास के साथ भाग लिया।
डा रुद्रा ने विद्यार्थियों को देश प्रेम के प्रति प्रोत्साहित करते हुए कहा कि यह आज़ादी बहुत सी यातनाएं सहन करने के बाद मिली है। इस आज़ादी को बनाये रखना युवा पीड़ी के हाथ में ही है और इस 75 वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हम सब देश की आज़ादी को बनाये रखने एवं इसकी उन्नति के सहयोग के लिए वायदा करते है।
कार्यक्रम के अंत में विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया एवं मुख्य अतिथि डा एस ऍन रुद्रा व विशेष अतिथि श्री अनिल कुमार (सहायक जनरल मैनेजर एफ सी आई, फ़िरोज़पुर) को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का अंत राष्ट्रीय गान गाकर किया गया।