विधायक परमिंदर सिंह पिंकी ने सिविल हस्पताल में कोरोना से ग्रस्त मरीजों के इलाज के लिए बनाए गए आइसोलेशन वार्ड का दौरा किया
विधायक परमिंदर सिंह पिंकी ने सिविल हस्पताल में कोरोना से ग्रस्त मरीजों के इलाज के लिए बनाए गए आइसोलेशन वार्ड का दौरा किया
फ़िरोज़पुर 14 मई () सिविल हस्पताल फ़िरोज़पुर में कोरोना से ग्रस्त मरीजों के इलाज के लिए बनाए गए आइसोलेशन वार्ड का आज विधायक परमिंदर सिंह पिंकी ने दौरा किया और मरीजों के लिए किए गए प्रबंधों का निरीक्षण किया। इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ राजेंद्र राज, डी एच ओ डाक्टर मीनाक्षी ढींगरा आदि भी मौजूद थे। विधायक ने बताया कि सिविल हस्पताल में कोरोणा से ग्रस्त मरीजों के इलाज के लिए पूरे प्रबंध किए गए हैं और यहां पर ऑक्सीजन गैस सिलेंडरों की कोई कमी नहीं है ।
उन्होंने कहां कि हस्पताल में कोरोना ग्रस्त मरीजों के इलाज के लिए आइसोलेशन वार्ड में 70 बैड़ लगाए गए हैं और जिन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है उन लोगों के घरों में कोरोना फतेह किटें पहुंचाई जा रही है ।उन्होंने बताया कि हस्पताल में विशेषझ डॉक्टरों और स्टाफ की कमी को पूरा करने के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और स्वास्थ्य मंत्री पंजाब से लगातार मांग की जा रही है ,मगर पंजाब भर में विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी होने के कारण स्वास्थ्य विभाग को कुछ मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है ।उन्होंने लोगों से अपील की कि लोग कोविड वैक्सीन जरूर लगवाएं और इस वायरस से बचने के लिए सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन की पालना करते हुए बाहर निकलें।
उन्होंने कहा कि मरीजों के इलाज के लिए जो भी जरूरी दवाइयां और ऑक्सीजन गैस सिलेंडरों पर लगाने के लिए रेगुलेटर सिस्टम आदि की कमी महसूस हो रही है, उसे पूरा करने के लिए डिप्टी कमिश्नर फ़िरोज़पुर से कहा गया है कि वह जल्द से जल्द ऐसा सारा सामान सीधे कंपनी से मंगवाए और यह सामान रेड क्रॉस सोसाइटी में रखा जाएगा जो लोग जरूरत पड़ने पर वहां से नो प्रॉफिट नो लॉस पर खरीद सकें।
उन्होंने स्पष्ट किया कि कोरोना काल के चलते किसी को भी दवाइयां, ऑक्सीजन आदि ब्लैक में बेचने की इजाजत नहीं दी जाएगी और अगर कोई ऐसा करेगा तो उसके खिलाफ पुलिस द्वारा सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर सिव सर्जन डॉक्टर राजेंद्र राज ने बताया कि आइसोलेशन वार्ड में कोरोना से पीड़ित 22 मरीज दाखिल है और स्वास्थ्य विभाग का सारा स्टाफ मरीजों की की संभाल, कोरोना टैस्टिंग और वैक्सीन लगाने में जुटा हुआ है