देव समाज काॅलेज फाॅर वूमेन फिरोजपुर में कलात्मक ढंग से मनाया गया विश्व कला दिवस
फिरोजपुर , 16.4.2021: देव समाज काॅलेज फाॅर वूमेन फिरोजपुर प्रधानाचार्या डाॅ0 रमनीता शारदा के कुशल नेतृत्व में विभिन्न गतिविधियों में निरंतर संलग्न है। कला और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए हर साल विश्व कला दिवस वैश्विक स्तर पर मनाया जाता है। इसी के तहत दिनांक 15 अप्रैल को काॅलेज में विश्व कला दिवस बड़े ही सुंदर व कलात्मक ढंग से मनाया गया।
इस मौके प्रधानाचार्या डाॅ0 रमनीता शारदा तथा काॅलेज शिक्षकों द्वारा एक बड़े केनवेस पर अपने-अपने ढंग से विभिन्न रंगों से कलाकृतियों की निर्मिती की। सभी ने अपने भावों की सुन्दर अभिव्यक्ति कर कलाकृतियों की सृजना की और अपनी कला का प्रदर्शन किया। इस मौके प्रधानाचार्या डाॅ. रमनीता शारदा ने विश्व कला दिवस की मुबारकबाद देते हुए कहा कि कला अभिव्यक्ति और भावनाओं को तलाशने का एक शक्तिशाली माध्यम है। करोना महामारी के बीच में विश्वभर के लोग इस समय तनाव और मानसिक पीड़ा से गुजर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि कला मानव मन को तनाव मुक्त करने में बहुत मदद करती हैं। इसी संदर्भ में विश्व कला दिवस सब के लिए बहुत महत्व रखता है।
उल्लेखनीय है कि काॅलेज में मनाएं गए विश्व कला दिवस के आयोजन में फाइन आटर््स विभाग के अध्यक्ष प्रो0 संदीप सिंह तथा प्रो0 जितेन्द्र थोराट का विशेष योगदान रहा। श्री निर्मल सिंह ढिल्लों, चेयरमैन, देव समाज काॅलेज फाॅर वूमेन, ने इस मौके विश्व कला दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी।
She said art is a powerful medium to explore expression and emotions as the first records of the world were not written in books but are captured in paintings, sculptures and must that helps to paint a picture of the world lost to the past. The people around the world are currently undergoing stress and mental anguish amid Corona pandemic and art helps a lot in relieving stress in the human mind. This is the reason that art is very important for everyone, she added.