फिरोजपुर मंडल में यात्री सुरक्षा सुनिश्चित करने और ट्रेन संचालन में सुधार लाने के लिए “जीपीएस ट्रैकर” डिवाइस लांच किया
अब तक 1200 “जीपीएस ट्रैकर” डिवाइस दिए जा चुके है
फिरोजपुर मंडल में यात्री सुरक्षा सुनिश्चित करने और ट्रेन संचालन में सुधार लाने के लिए “जीपीएस ट्रैकर” डिवाइस लांच किया
अब तक 1200 “जीपीएस ट्रैकर” डिवाइस दिए जा चुके है
फिरोजपुर, 13.03.2020: आज फिरोजपुर मंडल में यात्री सुरक्षा सुनिश्चित करने और ट्रेन संचालन में सुधार लाने के लिए मंडल रेल प्रबंधक श्री राजेश अग्रवाल के द्वारा “जीपीएस ट्रैकर” डिवाइस लांच किया गया | मंडल के सभी कीमैन/पैट्रोलमैन को जीपीएस-आधारित ट्रैकर डिवाइस दिया जा रहा है | अबतक 1200 “जीपीएस ट्रैकर” डिवाइस दिए जा चुके है |
जिसके पास जीपीएस डिवाइस होगा, उसकी लोकेशन हर समय विभाग के अधिकारी/कंट्रोल रूम के पास उपलब्ध रहेगी ।
“जीपीएस ट्रैकर” के साथ एक छोटा उपकरण भी उपलब्ध कराया जा रहा है । अगर ट्रैक में कोई खराबी है या उन्हें कोई खतरा है, तो गश्त करने वाला कर्मचारी, संबंधित पीडब्लूआई को तुरंत सूचित करेंगे । यह जानकारी कंट्रोल रूम, स्टेशन मास्टर को अविलम्ब भेजी जाएगी । जिससे रेल दुर्घटनाओं को कम करने तथा उनको रोकने में बेहतर परिणाम हासिल होंगे |