देव समाज काॅलेज फाॅर वूमेन फिरोजपुर की छात्रा योगिता शर्मा ने राष्ट्रीय कैंप में प्राप्त किया श्रेष्ठ स्थान
देव समाज काॅलेज फाॅर वूमेन फिरोजपुर की छात्रा योगिता शर्मा ने राष्ट्रीय कैंप में प्राप्त किया श्रेष्ठ स्थान
फिरोजपुर, 3.4.2021: देव समाज काॅलेज फाॅर वूमेन फिरोजपुर प्रधानाचार्या डाॅ0 रमनीता शारदा के कुशल नेतृत्व में निरंतर तरक्की की राह पर अग्रसर है। इसी कड़ी तहत पिछले दिनों भारत सरकार मिनिस्ट्री आॅफ यूथ अफेयरस एंड स्पोटर््स के दिशा निर्देशन अधीन रीजनल डायरेक्टोरेट आॅफ एन.एस.एस. जयपुर द्वारा एक साप्ताहिक नेशनल इंटीग्रेशन कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें काॅलेज की छात्रा योगिता शर्मा ने पंजाब विश्व विद्यालय चंडीगढ़ के अंतर्गत पंजाब राज्य का प्रतिनिधित्व किया। राष्ट्रीय स्तर के इस कैंप के लिए छात्रा योगिता शर्मा का चुनाव पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़ के एन.एस.एस. विभाग द्वारा किया गया था तथा इस कैंप में 15 राज्यों के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। जिसमें योगिता शर्मा का चयन काॅलेज के लिए गर्व की बात है। योगिता शर्मा ने इस इंटीग्रेशन कैंप में हुईं विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियां, रंगोली और न्यूज पेपर कटिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। जिसमें रंगोली मेंकिंग प्रतियोगिता में योगिता ने प्रथम स्थान हासिल किया। इन प्रतियोगिताओं के साथ-साथ योगिता शर्मा ने श्रमदान में भी हिस्सा लिया तथ साथ ही अपनी डयूटी वाले दिन लंगर सिस्टम चला कर सबका दिल जीता।
इस खुशी के अवसर पर काॅलेज प्रधानाचार्या डाॅ. रमनीता शारदा ने छात्रा योगिता शर्मा को मुबारकबाद दी तथा भविष्य में निरंतर ऐसी गतिविधियों में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया। इसके साथ ही उन्होंने काॅलेज के एन.एस.एस. विंग के प्रोगाम अफसर प्रो0 सपना बधवार को बधाई दी। श्री निर्मल सिंह ढिल्लों, चेयरमैन, देव समाज काॅलेज फाॅर वूमेन, ने इस मौके पर छात्रा को अपनी शुभकामनाएं दी।