एनसीसी का बी-सर्टीफिकेट एगजाम सम्पन्न, 550 कैडे्टस ने लिया हिस्सा
एनसीसी का बी-सर्टीफिकेट एगजाम सम्पन्न, 550 कैडे्टस ने लिया हिस्सा
फिरोजपुर, 14 मार्च, 2021: नैशनल कैडेट कोर -एनसीसी- कैडेटस का बी सर्टीफिकेट एगजाम रविवार को दास एंड ब्राऊन वल्र्ड स्कूल में सम्पन्न हुआ, जिसमें फिरोजपुर व मोगा जिला के 550 से ज्यादा कैडे्टस अपीयर हुए। परीक्षा से पहले कोविड-19 नियमो का पूर्ण रूप से पालन करते हुए प्रत्येक कैडेटस को मॉस्क, सैनिटाइजर के अलावा सामाजिक दूरी का पूरा ध्यान रखा गया।
डिप्टी डॉयरैक्टर एडमिन मनजीत सिंह ढिल्लो ने कहा कि परीक्षा की देख-रेख फिरोजपुर 13 बटालियन के एच.पी. अरोड़ा व मोगा 5 बटालियन के सीईओ कर्नल सुहेल ने की। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा के माध्यम से एनसीसी कैडे्टस को कक्षा बाहरवी के बाद कॉलेज, यूनिवर्सिटी में दाखिला लेने में आसानी होगी और उन्हें 5 फीसदी बोनस अंक भी मिलेंगे। उन्होंने कहा कि एनसीसी के माध्यम से कैडे्टस में जहां अनुशासन की भावना पैदा होती है, वही देश प्रेेम, आत्मविश्वास, सहनशीलता के गुण पैदा होते है। उन्होंने बताया कि दास एंड ब्राऊन वल्र्ड स्कूल में 13 पंजाब बटालियन द्वारा एनसीसी यूनिट स्थापित की गई है।