डीसीएम ग्रुप को देश के टॉप 10 स्कूलो में इंडिया मोस्ट रिस्पैकटिड एजुकेशन ब्रांड का अवार्ड
कोविड के दौरान बिना रूके उच्च स्तरीय शिक्षा मुहैया करवाने पर चयनित हुआ स्कूल
डीसीएम ग्रुप को देश के टॉप 10 स्कूलो में इंडिया मोस्ट रिस्पैकटिड एजुकेशन ब्रांड का अवार्ड
-कोविड के दौरान बिना रूके उच्च स्तरीय शिक्षा मुहैया करवाने पर चयनित हुआ स्कूल-
फिरोजपुर, 31 जनवरी, 2021
शिक्षा के क्षेत्र में विश्व में नाम रोशन करने वाले डीसीएम ग्रुप ऑफ स्कूल्स को एजुकेशन वल्र्ड रैंकिंग सर्वे 2020-21 में देश के टॉप-10 स्कूलो में इंडिया मोस्ट रिस्पैकटिड एजुकेशन ब्रांड का अवार्ड प्राप्त हुआ है।
असिस्टैंट सीईओ डा. गोपन गोपालाकृष्णन ने बताया कि एजुकेशन वल्र्ड विश्व की सबसे बड़ी रेटिंग व रैंकिंग सर्वे एजंसी है, जोकि सर्वे के माध्यम से स्कूलो को विभिन्न श्रेणियो में स्थान देती है। उन्होंने कहा कोविड-19 के दौर में विद्यार्थियों को बिना रूके पहले दिन से ही शिक्षा देने तथा सभी एक्टीविटी को जारी रखने पर डीसीएम ग्रुप को यह अवार्ड मिला है। उन्होंने कहा कि इस अवार्ड के लिए देश के दो हजार से ज्यादा बड़े स्कूलो ने नामांकण दिए थे और एजुकेशन वल्र्ड द्वारा 14 पैरामीटर के आधार पर प्रिंसिपल्स, पैरेंटस, विद्यार्थियों तथा अन्य से सर्वे कर डीसीएम ग्रुप ऑफ स्कूल्स को देश के टॉप 10 स्कूलो में यह अवार्ड दिया है।
डिप्टी हैड अकैडमिक्स योगिता पुरी ने कहा कि इससे पहले डीसीएम ग्रुप को स्मार्ट सर्कल इनोवेशन द्वारा बेस्ट स्कूल चैन ऑफ द ईयर 2020 का अवार्ड भी मिल चुका है। उन्होंने कहा कि डीसीएम के स्कूल्स में विश्व स्तरीय शिक्षा वह स्किल्स जोकि आज के विद्यार्थियों के लिए जरूरी है मुहैया करवाए जा रहे है। डीसीएम ग्रुप ऑफ स्कूल्स द्वारा विद्यार्थियों को विश्व स्तरीय शिक्षा प्रदान करने की हरसंभव कोशिश की जा रही है, जिसके तहत विद्यार्थियों को जीवन में किसी भी तरह की कोई दिक्कत ना आएं। विद्यार्थियों को स्किल्स डिवैल्प करने की ट्रेनिंग दी जा रही है। वहीं विज्ञान व तकनीक की आधुनिक प्रणाली तथा एमरजिंग कैरियर के बारे में गाइडैंस देने के साथ-साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक पर भी जोर दिया जा रहा है।