Ferozepur News

5 फीट तक बाढ़ का पानी और बच्चों में अभिभावको के साथ स्कूल जाने का जज्बा

तरूण जैन, फिरोजपुर
     बेशक गांवो में 5 फीट तक बाढ़ का पानी खड़ा हो और जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया हो, लेकिन दो बहन-भाईयों में फिर भी अपने अभिभावको के साथ स्कूल जाने का जज्बा देखा गया। गांव निहाला लवेरा के रहने वाली संदीप कौर ने बताया कि वह गांव वाहका के गुरूद्वारा साहिब में काम करते है और अपने साथ ही बच्चों को ले जाते है जोकि पास के सरकारी स्कूल में पढ़ते है।
    संदीप कौर ने बताया कि उसके 11 वर्षीय बेटा जगमीत सिंह और 9 वर्षीय बेटी जसप्रीत कौर है। दोनों क्रमानुसार सातवीं व चौथी कक्षा के विद्यार्थी है। सोमवार सांय को जैसे ही गांव में पानी आया तो खेतो के साथ सडक़े जलमगन हो गई, लेकिन उन्होंने काम पर तो जाना ही था। उन्होंने सेना की नाव पर बच्चों के बैग देकर बैठाया और उन्हें स्कूल छोड़ खुद अपने काम को चले गए। संदीप कौर ने कहा कि यह पानी उनके लिए कोई नई बात नहीं है। इससे पहले भी कई बार उनके गांव में पानी की मार पड़ चुकी है और वह इसी तरह अपने काम को जाते है। उन्होंने कहा कि इस बार पानी उनके घरो तक नहीं पहुंचा है।
    विद्यार्थी जगमीत सिंह और जसप्रीत कौर ने बताया कि आज अध्यापिका ने टैस्ट भी रखा हुआ था, लेकिन गांव में पानी आने के बाद टीचर ने उन्हें स्कूल में देखकर शाबाशी दी।

 

Related Articles

Back to top button