Ferozepur News

फ़िरोज़पुर में किसान गोष्टी का किया गया आयोजन, अब किसानों को गेंहू की फसल में गुली डंडा से मिलेगी राहत

फ़िरोज़पुर 18 सितंबर (Harish Monga) किसानों को गेंहू की फसल की पैदावार के लिए बार बार सप्रे करना पड़ता है मगर फिर भी गेंहू की फसल के साथ नादीन पैदा हो जाता है और इस नादीन को खत्म करने के लिए बार बार स्प्रे करने से जंहा वातावरण प्रदूषण होता है वन्ही किसानों का पैसा और समय भी बरबाद होता है। किसानों को इस झंझट से निजात दिलाने के लिए जापान की सुमोटोमो कम्पनी द्वारा मैक्स दवाई के सम्बंद में किसान गोष्टी का आयोजन किया गया।

इस गोष्टी में  कंपनी के जोनल मैनेजर मुनीश आनद बतोर मुख्यातिथि शामिल हुए जबकि कम्पनी के ने गोष्टी की अध्यक्षता की।उन्होंने बताया कि मैक्स नामक इस स्प्रे को गेहूं की बुआई के दो दिन अंदर ही डाला जाता जिससे फसल के बड़ी होने तक दवाई का असर खत्म हो जाता है। ओर गेंहू के सीटे में इसका असर नही रहता ,

उनहोने कहा कि कम्पनी द्वारा इस कीटनाशक की जानकारी के लिए एप्प्स भी बनाई गई है। ताकि किसान इसका उपयोग करके काफी फायदेमंद रहेंगे , इस किसान गोष्टी में इस मैक्स सप्रे की लॉन्चिंग की गई इस मौके पर आनद सिंगला ,जसपाल सिंह, हरप्रीत सिंह आदि मौजूद थे

Related Articles

Back to top button