Ferozepur News

सीमावर्ती गांवो में नहीं पहुंची इंटरनैट की सुविधा

फिरोजपुर    Manish Bawa
              देश की अजादी के 71 वर्ष बाद भी सीमावर्ती इलाको में इंटरनैट की सुविधा नहीं पहुंच पाई है, जबकि सरकार देश भर में डिजीटल इंडिया के दावे कर रही है। अंतराष्ट्रीय हिन्द-पाक हुसैनीवाला बार्डर के साथ लगते दो दर्जन से ज्यादा गांवो में आज तक इंटरनैट सुविधा ना पहुंचने से जहां लोगो को पूरी सुविधा नहीं मिल पा रही, वहीं वहां के विद्यार्थी इंटरनैट नॉलेज से पीछे है। बेशक वहां के सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल में कम्पयूटर है, लेकिन उनमें नैट ना चलने के कारण विद्यार्थी वर्ग को पूरा लाभ नहीं मिल पा रहा है।
              गांव के लोगो का कहना है कि इस बारे में उनके द्वारा प्रधानमंत्री कार्यालय तक पत्र व्यवहार तक अवाज उठाई जा चुकी है और सांसद के माध्यम से भी पत्र भेजे जा चुके है, लेकिन उनके गांव में इंटरनैट सुविधा तो दूर मोबाईल के टॉवर भी पूरे नहीं आते। जिस

Related Articles

Back to top button