साइंस ओलंम्पियाड में डीसीएम की नाम्या मोंगा ने जोनल व इंटरनैशनल स्तर पर चमकाया जिले का नाम
साइंस ओलंम्पियाड में डीसीएम की नाम्या मोंगा ने जोनल व इंटरनैशनल स्तर पर चमकाया जिले का नाम
फिरोजपुर, 17 जुलाई, 2024
साइंस ओलंम्पियाड फाऊंडेशन द्वारा विश्व के विभिन्न देशो में विद्यार्थियो के मध्य करवाई जाने वाली प्रतियोगिता डीसी मॉडल सीनियर सैकेंडरी स्कूल की छात्रा अंर्तराष्ट्रीय व जोनल स्तर पर स्कूल सहित जिले का नाम रोशन किया है।
प्रिंसिपल याचना चावला ने बताया कि छट्टी कक्षा की छात्रा नाम्या मोंगा ने सामाजिक शास्त्र में जोनल स्तर पर पहला तथा अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर दूसरा स्थान हासिल किया है। उसी तरह साइंस ओलम्पियाड में जोनल स्तर पर तीसरा तथा अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर 149वां स्थान प्राप्त किया है। प्रिंसिपल ने बताया कि नाम्या मोंगा शुरूआती दौर से काफी होशियार है और उसने यह ओलम्पियाड जीतकर अपने अभिभावको, स्कूल, जिले का नाम चमकाया है।
डिप्टी प्रिंसिपल मनीश बांगा ने बताया कि साइंस ओलंम्पियाड फाऊंडेशन द्वारा विश्व के 72 देशो में स्कूल विद्यार्थियो के मध्य विभिन्न विषयो पर प्रतियोगिता करवाई जाती है, जिसमें लाखो की संख्या में विद्यार्थी हिस्सा लेते है। उनहोंने बताया कि डीसीएम द्वारा भी अपने विद्यार्थियो को इन प्रतियोगी परीक्षाओ में भाग लेते हेतू तैयारी करवाई जाती है तथा हर बार डीसीएम के विद्यार्थी अव्वल आकर बहादुरी के झंडे गाढ़ते है।
छात्रा को प्रिंसिपल याचना चावला, डिप्टी प्रिंसिपल मनीश बांगा, हैड मिस्ट्रेस ऋतिका सोनी सहित एसओएफ इंचार्ज स्वर्णजीत सिंह ने शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।