Ferozepur News

सांझ केंद्र और स्ट्रीम लाइन वेलफेयर सोसायटी के सहयोग से डेंगू और मलेरिया से बचाव जागरूकता कैंप लगाया

Ferozepur November 12, 2018: डीजीपी पंजाब के आदेशों की पालना करते हुए सांझ केंद्र सदर थाना और सिटी थाना इंस्पेक्टर सुजीत सिंह और सब इंस्पेक्टर परमजीत कौर ने स्ट्रीम लाइन वेलफेयर सोसायटी के सहयोग से डेंगू और मलेरिया से बचाव जागरूकता कैंप लगाया इस कैंप मे सोसायटी के प्रधान डॉ दीवान चंद सुखीजा जी ने बच्चों को डेंगू और मलेरिया से बचाव के अलग अलग तरीके बताएं डॉक्टर ने बताया कि डेंगू मच्छर फीमेल होता है और यह साफ पानी पर बैठता है और दिन में काटता है और इसकी खुराक इंसान का खून है |

 इस प्रोग्राम में विशेष तौर पर पहुंचे हरीश मोंगा जी ने भी बच्चों को अलग अलग अच्छी आदतों के बारे में समझाया और इस पूरे प्रोग्राम में स्कूल के प्रिंसिपल उमा मैदान तथा स्टाफ पूरी तरह हाजिर रहा

Related Articles

Back to top button