Ferozepur News

समाजसेवी हरीश मोंगा की लिखित पुस्तक फ्रेंकली स्पीकिंग का डिप्टी कमिश्नर ने किया विमोचन

फिरोजपुर, 24 जुलाई-

फिरोजपुर के प्रख्यात समाज सेवी व ब्लाइंड होम के सहायक सचिव श्री हरीश मोंगा की लिखित पुस्तक फ्रेंकली स्पीकिंग का शुक्रवार को फिरोजपुर के डिप्टी कमिश्नर श्री गुरपाल सिंह चाहल ने विमोचन किया। इस मौके पर उन्होंने किताब के लेखक व समाज सेवक श्री हरीश मोंगा को बधाई दी और साथ ही उनसे किताब के बारे में जानकारी हासिल की। डिप्टी कमिश्नर से बातचीत में लेखक श्री हरीश मोंगा ने बताया कि ये किताब उनकी जिंदगी के तुजुर्बों और रोजमर्रा की घटनाओं पर आधारित है, जिसे उन्होंने हल्के-फुल्के अंदाज में प्रस्तुत किया है। उन्होंने बताया कि सभी घटनाओं को एक अनोखा शीर्षक भी प्रदान किया गया है, जिससे उन्हें पढ़ने के लिए उनकी जिज्ञासा और भी बढ़ जाती है। श्री हरीश मोंगा ने डिप्टी कमिश्नर श्री गुरपाल सिंह चाहल को बताया कि इससे पहले भी साल 1992 में उनकी पंजाबी भाषा में लिखी गई किताब अक्खों-परोखे छप चुकी है, जिसमें कई प्रख्यात लेखकों की मशहूर कविताओं, गजलों व कहानियों का संग्रह किया गया था, साथ में उनकी कई अपनी रचनाएं भी इसमें सम्मिलित थीं। ये पुस्तक उन्होंने समाज के नेत्रहीन वर्ग को समर्पित की थी। इस पुस्तक के विक्रय से अर्जित राशि एक लाख रुपए को फिरोजपुर स्थित अंधविद्यालय को दान किया गया था।

श्री हरीश मोंगा मार्कफैड में बतौर निजी सचिव अपनी सेवाएं दे चुके हैं और रिटायरमेंट के बाद पत्रकारिता का डिप्लोमा करने के बाद समाज सेवा से संबंधित कार्यों में जुटे हुए हैं। वह देव समाज संस्था से जुड़े हुए हैं और पिछले 41 साल से देव समाज की शिक्षाओं का प्रचार कर रहे हैं। इस मौके पर सहायक कमिश्नर रविंदर अरोड़ा, एसडीएम अमित गुप्ता, रेडक्रास सोसाइटी के सचिव अशोक बहल, फिरोजपुर प्रेस क्लब के प्रधान श्री जसविंदर संधू, चेयरमैन राजेश मेहता, गौरव सागर भास्कर, हरजिंदर शर्मा, सन्नी चोपड़ा, साइकलिस्ट सोहन सिंह सोढ़ी इत्यादि मौजूद थे।समाजसेवी हरीश मोंगा की लिखित पुस्तक फ्रेंकली स्पीकिंग का डिप्टी कमिश्नर ने किया विमोचन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button