शांति विद्या मंदिर में ‘सायोनारा’ का आयोजन
शांति विद्या मंदिर में ‘सायोनारा’ का आयोजन
13.2.2023: आज शांति विद्या मंदिर में स्कूल की मैनेजिंग कमेटी एवं प्रिंसिपल मैडम द्वारा कक्षा बारहवीं के छात्रों के विदाई समारोह ‘सायोनारा’ का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ स्कूल के मैनेजिंग कमेटी मेंबर्स तथा प्रिंसिपल श्रीमती रजनी मडाहर जी ने मां सरस्वती के समक्ष ज्योति प्रज्वलित करके किया। इस अवसर पर छात्रों ने हिंदी ,पंजाबी और लोक गीतों पर नृत्य एवं नाटक प्रस्तुत किया एवं प्रेरणादायक गीत गाए। स्कूल की मैनेजिंग कमिटी मेंबर्स एवं प्रिंसिपल श्रीमती रजनी मडाहर जी ने सर्वप्रथम छात्रों को उनके आने वाली परीक्षा के लिए सफलता के शिखर छूने का आशीर्वाद दिया एवं उनके आने वाले जीवन के लिए उज्जवल भविष्य एवं सफलता की कामना की। उन्होंने छात्रों को कहा कि जीवन में आपको बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा। उनसे घबराना नहीं, बल्कि आत्मविश्वास, साहस, धैर्य और कठिन परिश्रम से आगे बढ़ते जाना। सफलता अवश्य ही तुम्हारे कदम चूमेगी। उन्होंने नम आंखों से छात्रों को विदाई देते हुए कहा कि आप को भेजने का हमारा मन नहीं है लेकिन आपके उज्जवल भविष्य के लिए आपको भेजना हमारे लिए अत्यंत आवश्यक है। जीवन में जब भी कुछ सीखना तो ऐसे सीखना जैसे तुम सदा रहने वाले हो। सभी छात्रों ने इस समारोह का आनंद उठाया एवं स्कूल की मैनेजमेंट कमेटी और प्रिंसिपल मैडम एवं अध्यापकों को उनके मार्गदर्शन एवं सहयोग के लिए धन्यवाद किया।