Ferozepur News

वेकानंद वर्ल्ड स्कूल ने विद्याथियो के लिए निश्चित किया तीन अंतराल में पानी पीने का समय

विवेकानद वर्ल्ड स्कूल ने विद्याथियो के लिए निश्चित किया तीन अंतराल में पानी पीने का समय
विवेकानद वर्ल्ड स्कूल ने विद्यार्थियों के लिए  दिन में तीन अंतराल में घंटी बजाकर पानी पीने का समय निश्चित किया । स्कूल के चेयरमैन श्री गौरव सागर भास्कर ने इस बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि आज कल बच्चो में  ही नहीं अपितु बड़ो में भी पानी की अनियमिता पाई जाती है , जिससे  हम कई बीमारियों के शिकार हो जाते है ।  इसी बात को ध्यान में रखते हुए विवेकानंद वर्ल्ड स्कूल ने विद्यार्थियों के लिए स्कूल समय में तीन बार  पानी पीने का समय निश्चित किया । स्कूल के प्रशासक अकादमिक श्री परमवीर शर्मा ने बताया कि हमारा  मस्तिष्क का 75 से 85 प्रतिशत भाग में पानी होता है। अधिक से अधिक पानी हमारे मस्तिष्क को ऊर्जा प्रदान करता है । तीन बार स्कूल समय में पानी पीना विद्यार्थियों को कई  प्रकार   की बीमारियों से बचाएगा । स्कूल के उप प्रधानाचार्य ( एडमिन ) श्री विपन शर्मा ने इस पर गहरी जानकारी देते हुए बताया कि पानी पीते रहना, कई प्रकार की बीमारियों से बचाए रखने का एक बढ़िया उपाय है। खास तौर से हाइपरटेंशन, किडनी संबंधी समस्याएं और आंतों का कैंसर आदि की संभावना नहीं होती। यदि हम अपने विद्यार्थियों में पानी पीने की आदत डाल दे तो यह उनके  स्वस्थ रहने  में सहायक सिद्ध होगा । स्कूल के उप प्रधानाचार्य (अकादमिक ) श्री मति करुणा सक्सेना ने कहा कि जिन पसंदीदा पेय पदार्थों को पीने के लिए पैसे खर्च करते हैं, उसकी जगह पर पानी हमे   आसानी से और सस्ते में  उपलब्ध हो जाता है और यहाँ तक कि हमे कई बीमारियों से बचाता है । इसलिए विवेकानंद वर्ल्ड स्कूल ने विद्यार्थियों की सेहत को ध्यान में रखते हुए नियमित समय के तीन अंतराल के बाद पानी पीने का भी समय निश्चित किया ।

Related Articles

Back to top button