Ferozepur News

रोटरी कल्ब ने डीसीएम इंटरनैशनल में मनाया विश्व हैपेटाइटस डे, विद्यार्थियो में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन

रोटरी कल्ब ने डीसीएम इंटरनैशनल में मनाया विश्व हैपेटाइटस डे, विद्यार्थियो में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन

रोटरी कल्ब ने डीसीएम इंटरनैशनल में मनाया विश्व हैपेटाइटस डे, विद्यार्थियो में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन
फिरोजपुर, 28 जुलाई, 2022
विश्व हैपेटाइटिस डे के उपलक्ष्य में रोटरी कल्ब फिरोजपुर द्वारा डीसीएम इंटरनैशनल स्कूल में विद्यार्थियो के मध्य पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता करवाई।  कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रिंसिपल मनीश पंवार ने की। विद्यार्थियो को रिटायर्ड सहायक सिविल सर्जन सुरिन्द्र पाल कटारिया ने हैपेटाईटिस के लक्षणो, बचाव के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा भी इस रोग से जागरूकता के लिए समय-समय पर सैमिनार, कैंप लगाए जाते है ताकि लोगो में अवैयरनेस फैल सके। विद्यार्थियो ने अपनी प्रतिभा को कैनवेस पर उतार। विजेता विद्यार्थियो की रोटरी कल्ब और स्कूल प्रशासन द्वारा हौंसला अफजाई की गई। प्रधान सुरिन्द्र कपूर ने बताया संस्था द्वारा समय-समय पर इस तरह के कार्यक्रम करवाए जाते है।
स्कूल प्रशासन द्वारा संस्था पदाधिकारियो का धन्यवाद किया गया। इस अवसर पर प्रधान डा. सुरिन्द्र कपूर, विजय मोंगा, अशोक शर्मा, अजय बजाज, प्रमोद कपूर, बालकृष्ण धवन, नरेन्द्र कक्कड़, राकेश चावला, वीपी मनरीत सिंह, हैड मिस्टे्रस अनीत कौर, सीनियर वीपी अभिषेक अरोड़ा सहित अन्य उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button