Ferozepur News

महावीर जयंती पर मीट शॉप बंद रखने की मांग, डीसी को सौंपा ज्ञापन

महावीर जयंती पर मीट शॉप बंद रखने की मांग, डीसी को सौंपा ज्ञापन

फिरोजपुर, 31-3-2015 ( Harish Monga) : श्री दिगम्बर जैन पंचायती मन्दिर कमेटी ने डीसी देवेन्द्रपाल सिंह खरबंदा को ज्ञापन साैंप महावीर जयंती पर मीट शॉप बंद रखवाने की मांग की है। प्रधान सुरेश जैन, तरूण जैन ने बताया कि भगवान महावीर अहिंसा के पुजारी थे और उन्होनें जीयो और जीने दो का उपदेश दिया था। उन्होनें बताया कि उनकी मंाग है कि प्रशासन महावीर जयंती पर मीट शॉप बंद रखवाएं ताकि उन्हें धार्मिक भावनाओ को ठेस ना पहुंचे। जैन ने बताया कि जैन समुदाय को पहले से ही राज्य व केन्द्र सरकार द्वारा अल्पसंख्यक का दर्जा दिया गया है और  महावीर ने अहिंसा का नाद देकर सभी की आपसी प्रेम व भाईचारे से रहने का संदेश दिया था। उन्होनें बताया कि लुधियाना के पुलिस कमिशनर प्रमोद बाण द्वारा भी वहां पर मास की दुकाने बंद रखने के सरकारी हुक्म जारी किए है। डिप्टी कमिशनर डीपीएस खरबंदा ने विश्वास दिलवाया कि जैन समाज को प्रशासन द्वारा हरसंभव मदद प्रदान की जाएगी। इस अवसर पर  मोहन, वीर सैन, एडवोकेट विवेक, कृष्ण, अरिहंत जैन, सुशील, संजय जैन भी उपस्थित थे।

नोट- सम्बन्धित फोटो भेजी जा रही है।

Related Articles

Back to top button