Ferozepur News

महाप्रबंधक ने उत्‍तर रेलवे की कार्य प्रगति की समीक्षा की

CREW का बेहतर इस्‍तेमाल करने पर बल

महाप्रबंधक ने उत्‍तर रेलवे की कार्य प्रगति की समीक्षा की

महाप्रबंधक ने उत्‍तर रेलवे की कार्य प्रगति की समीक्षा की

·         रेलवे स्‍टेशनों पर यात्री सुविधाओं में वृद्धि पर बल

·         गतिशीलता वृद्धि, संरक्षा और ढांचागत कार्यों की समीक्षा

·         CREW का बेहतर इस्‍तेमाल करने पर बल

·         1240 क्रेक रेलगाडि़यां चलाई गई (01.12.2022 से 07.12.2022 तक)

उत्‍तर रेलवे के महाप्रबंधक श्री आशुतोष गंगल ने उत्‍तर रेलवे के प्रमुख विभागाध्‍यक्षों और मंडल रेल प्रबंधकों के साथ उत्‍तर रेलवे की कार्य प्रगति की समीक्षा की ।  बैठक में स्‍टेशनों पर प्‍लेटफार्मों का विस्‍तार, प्‍लेटफॉर्मों के लेवल में वृद्धि, वॉशेबल एप्रनों, दूसरे प्रवेश द्वार का प्रावधान, फुट-ओवर ब्रिजों, एस्‍केलेटरों, दिव्‍यांगजनों के लिए लिफ्टों की सुविधा, मुखद्वार सहित स्‍टेशन भवन का सुधार जैसी यात्री सुविधाएं उपलब्‍ध कराने पर चर्चा की गयी। उन्‍होंने गतिशीलता वृद्धि, विकासात्‍मक बुनियादी कार्यों, मालभाड़ा लदान और रेलपथों पर संरक्षा की भी समीक्षा की।
श्री गंगल ने बताया कि मालभाड़ा परिवहन में रॉलिंग स्‍टॉक के बेहतर उपयोग के लिए उत्‍तर रेलवे ने दिनांक 01.12.2022 से 07.12.2022 के बीच 1240 क्रेक रेलगाडि़यों का परिचालन किया । उन्‍होंने कहा कि इस तरह की  और अधिक रेलें चलाई जायेंगी । उन्‍होंने मानव शक्ति और क्रियू के बेहतर प्रबंधन की आवश्‍यकता पर बल दिया ।
महाप्रबंधक ने रेलगाड़ियों की समयपालनबद्धता के बेहतर रिकॉर्ड को बनाए रखने और गतिशीलता को बढ़ाने से संबंधित कार्यों में तेजी लाने तथा कार्यों की प्रगति की जांच के लिए अभियान चलाने के निर्देश दिए। उन्‍होंने रेलपथों और वैल्‍डों के अनुरक्षण मानकों को बेहतर बनाने तथा रेलपथों के निकट पड़े स्‍क्रैप को हटाने के लिए जोन पर किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की। महाप्रबंधक ने पेडों की छटाई करने और रेलपथों के आसपास उग आई वनस्‍पतियों को साफ किए जाने के कार्यों का जायजा लिया।
श्री गंगल ने रेल परिचालन में मानवीय असफलताओं को कम करने तथा रेल दरारों और रेल वैल्‍डों की गहन निगरानी करने पर बल दिया। उन्‍होंने कहा कि इन कामों में कोई त्रुटि नहीं होनी चाहिए। उन्‍होंने अधिकारियों से कार्यों की प्रगति और रेल परिचालन से संबंधित निरीक्षणों को बढ़ाने के लिए कहा।

उन्‍होंने बताया कि खाद्यान्‍नों एवं अन्‍य मदों के लदान में प्रत्‍येक गुजरते माह के साथ वृद्धि हुई है।

उत्‍तर रेलवे अपने उपयोगकर्ताओं को सुरक्षित, सुगम और बेहतर सेवाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है।

…………
(दीपक कुमार)
मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी

प्रकाशनार्थ/प्रसारणार्थ
सम्‍पादक/मुख्‍य संवाददाता/रेलवे संवाददाता

NORTHERN RAILWAY PRESS RELEASE

New Delhi, 13.12.2022

GENERAL MANAGER REVIEWS PERFORMANCE OF NORTHERN RAILWAY

·         Emphasis on Enhancement of Passenger Amenities at stations
·         Reviews   Mobility Enhancement, Safety and infrastructure work

·         Emphasis on better Crew Management

·         Runs  1240 CRACK trains (between 01.12.2022 to 07.12.2022)

 

Sh. AshutoshGangal, General Manager Northern Railway held a review meeting with the departmental heads and DRMs of Northern Railway. Deliberations were held on keeping focus on passenger amenities at stations like extension of platforms, increase of level of platforms, washable aprons, provision of 2nd entry, foot over bridges, Escalators, lifts facilities for Divayangjans, improvement of station building including façade etc. He also reviews the progress of mobility enhancement, developmental infrastructure works, Freight loading and safety on tracks.

Shri Gangal also informed that, for achieving optimum utilization of rolling stock in freight movement Northern railway runs 1240 CRACK trains (between 01.12.2022 to 07.12.2022and more such trains will be operated. He emphasized on better crew management and utilization of man power.

He instructed to maintained good record of punctuality of trains and expedites the works related with mobility enhancement and conducting drives to check the progress. He reviewed the work done over the zone in improving the maintenance standard of track, welds and removal of scrap lying near the tracks.  The GM also took stock of the tree cutting activity and removal of vegetation alongside the tracks.

Sh. Gangal emphasized upon minimizing the human failure in train operation, extensive monitoring of rail fractures and rail welds and said no error should be left. He asked the officers should enhance their inspection to assess the progress of works as well as train operations.
He also informed that, loading of food grains & other items have steadily increased with every passing month.

Northern Railway is committed to provide safe, smooth and efficient services to its customers.

(DEEPAK KUMAR)
Chief Public Relations Officer
To Editor/Chief Reporter/Railway Reporter

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button