Ferozepur News

मयंक फॉउंडेशन द्वारा तीन दिवसीय छठा मयंक शर्मा मेमोरियल पंजाब ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप का आयोजन 

मयंक फॉउंडेशन द्वारा तीन दिवसीय छठा मयंक शर्मा मेमोरियल पंजाब ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप का आयोजन 
मयंक फॉउंडेशन द्वारा तीन दिवसीय छठा मयंक शर्मा मेमोरियल पंजाब ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप का आयोजन
फिरोजपुर, दिसंबर 28 : मयंक फॉउंडेशन द्वारा आयोजित तीन दिवसीय छठा मयंक शर्मा मेमोरियल पंजाब ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुई, जिसमे देश के विभिन्न राज्यों से आये खिलाडियों ने सोने- चांदी के तगमे जीते |
दास एंड ब्राउन वर्ल्ड स्कूल के राय बहादुर विष्णु भगवान् ऑडिटोरियम में आयोजित इस चैंपियनशिप में पंजाब ,हरयाणा, हिमाचल, चंडीगढ़, दिल्ली, राजस्थान सहित अन्य राज्यों से आये 500 से ज्यादा बैडमिंटन खिलाडियों ने हिस्सा लिया |
सचिव राकेश शर्मा ने बताया कि फॉउंडेशन के अध्यक्ष डॉ अनिरुद्ध गुप्ता के नेतृत्व में आयोजित इस चैंपियनशिप के तीन दिनों में  विधायक रजनीश दहिया , आर्मी अधिकारी विक्रम चंदेल, उद्योगपति समीर मित्तल,  पंजाब बैडमिंटन एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष व उत्तम हिन्दू अख़बार एडिटर रीतिन खन्ना, के जी एक्सपोर्ट्स के मैनेजिंग डायरेक्टर आशीष दुआ, पंजाब बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव अनुपम कुमरिया, रेड क्रॉस फिरोजपुर के सचिव अशोक बहल, अभिनेता सोनू सूद की बहन समाज सेविका मालविका सूद, विधायक रजनीश दहिया, विंग्स ग्लोबल इमीग्रेशन के सीईओ अमित अरोड़ा, हारमनी आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज के चेयरमैन धर्मपाल बांसल, सीनियर एडवोकेट अश्वनी शर्मा नगर कौंसिल के अध्यक्ष रिंकू ग्रोवर, बीजेपी युवा मोर्चा के प्रांतीय उपाध्यक्ष अभिषेक धवन, डिस्ट्रिक्ट बैडमिंटन एसोसिएशन के प्रधान मनोज गुप्ता, सचिव विनय वोहरा, डिप्टी डीईओ परगट बराड़, सुनील मोंगा, परमिंदर थिंड,  विशेष रूप से पहुंचे |
प्रोजैक्ट कोरडीनेटर अश्वनी शर्मा ने बताया कि विभिन्न आयु वर्ग के खिलाडियों में आयोजित इस  चैंपियनशिप में अंडर -13 (गर्ल्स) केटेगरी में हिसार हरियाणा की जोएल राणा ने गोल्ड मैडल व अवनि मखलोगा ने सिल्वर मैडल हासिल किया , उसी तरह अंडर -15 ने जोएल राणा ने गोल्ड मैडल और चंडीगढ़ की रिद्धिमा सैनी ने सिल्वर मैडल पर कब्ज़ा जमाया|   अंडर -17  (गर्ल्स) केटेगरी में जालंधर की समृद्धि भरद्वाज ने गोल्ड मैडल व दास एंड ब्राउन वर्ल्ड स्कूल फिरोजपुर की छात्रा असीसप्रीत कौर ने सिल्वर मैडल जीता |
शर्मा ने बताया कि अंडर -13 (बॉयज) में अभिमन्यु सिंह ने गोल्ड मैडल व आर्यन मक्कड़ ने सिल्वर मैडल जीता | अंडर -15  (बॉयज) में गगन यादव ने गोल्ड व सतावन जैन ने सिल्वर मैडल, अंडर -17  (बॉयज) केटेगरी में जालंधर के समर्थ भारद्वाज ने गोल्ड व वैभव गिरी ने सिल्वर मैडल पर कब्ज़ा जमाया |  विजेता खिलाड़ियों को फॉउंडेशन द्वारा नगद पुरुस्कार देने के साथ-साथ ट्रॉफी व मैडल देकर सम्मानित किया गया|
प्रधान डॉ अनिरुद्ध गुप्ता ने कहा कि हर साल यह बैडमिंटन चैंपियनशिप मयंक फॉउंडेशन द्वारा प्रतिभाशाली बैडमिंटन खिलाडी मयंक शर्मा की याद में करवाई जाती है | उन्होंने कहा कि फॉउंडेशन द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर पेंटिंग प्रतियोगिता, छात्राओं को स्कालरशिप, फ्री एजुकेशन क्लासेस, ट्रैफिक अवेयरनेस सहित समय-समय पर विभिन प्रोजेक्ट चलाये जाते हैं |
पंजाब बैडमिंटन एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष  रीतिन खन्ना  बताया कि फॉउंडेशन द्वारा जिस उत्साह व जोश के साथ यह चैंपियनशिप अनुशासन में रहते हर साल करवाई जाती है, उसके लिए मयंक फॉउंडेशन के सभी सदस्य  बधाई के पात्र हैं | उन्होंने कहा कि इस तरह की चैंपियनशिप खिलाडियों में जोश को भर्ती है तथा उनमे आगे बढ़ने की भावना पैदा होती है |
मयंक शर्मा की पिता व मयंक फॉउंडेशन के संस्थापक दीपक शर्मा अनुसार मयंक बैडमिंटन का उभरता खिलाडी था जिसकी 7 अक्टूबर 2017 को बैडमिंटन की कोचिंग लेने जाते समय खेल स्टेडियम के बाहर सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी | मयंक की यादों को जिंदा रखने के लिए उनके द्वारा मयंक फॉउंडेशन  का गठन किया गया और मयंक के सपनों को पूरा करने की कोशिश की जा रही है |
इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में  कामयाब बनाने में  डॉ’ ग़ज़लप्रीत सिंह, संदीप सहगल, दीपक ग्रोवर, कमल शर्मा, विपुल नारंग,  राकेश मोंगा, जसवंत सैनी, अमित अरोड़ा, प्रिंसिपल राजेश मेहता , प्रिंसिपल संजीव टंडन, विकास गुंभर, दीपक मठपाल , शिवम् वशिष्ठ, विकास गुप्ता, राकेश माहर , हरिंदर भुल्लर , अनिल मछराल, चरनजीत सिंह, मनोज गुप्ता, अरनिश मोंगा, अरुण अरोड़ा, योगेश तलवार, गुरप्रीत भुललर, रूपिंदर सिंह, अमित आनंद, दीपक नरूला, गौरव भल्ला, अरूणव वशिष्ठ का भरपूर सहयोग रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button