Ferozepur News

मयंक फाउंडेशन द्वारा ‘ विकसित भारत के लिए स्वदेशी प्रौद्योगिकी’ थीम के तहत राष्ट्रीय विज्ञान दिवस आयोजित

 फिरोजपुर ज़िले के 23 विज्ञान शिक्षकों को ‘ एंबेसडर ऑफ साइंस ‘ के अवार्ड से किया सम्मानित 

मयंक फाउंडेशन द्वारा ‘ विकसित भारत के लिए स्वदेशी प्रौद्योगिकी’ थीम के तहत राष्ट्रीय विज्ञान दिवस आयोजित
मयंक फाउंडेशन द्वारा ‘ विकसित भारत के लिए स्वदेशी प्रौद्योगिकी’ थीम के तहत राष्ट्रीय विज्ञान दिवस आयोजित
 फिरोजपुर ज़िले के 23 विज्ञान शिक्षकों को ‘ एंबेसडर ऑफ साइंस ‘ के अवार्ड से किया सम्मानित
 फ़िरोज़पुर-5 मार्च मयंक फ़ाउंडेशन द्वारा पंजाब स्टेट काउंसिल फॉर साइंस एंड टेक्नोलॉजी की निदेशक डॉ. जतिंदर कौर अरोड़ा, संयुक्त निदेशक डॉ केएस बाठ व प्रोजैक्ट वैज्ञानिक डॉ. मंदाकिनी ठाकुर व चेयरमैन धर्म पाल बांसल के सहयोग से हार्मनी आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल फिरोजपुर में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का आयोजन किया गया।
 प्रोजैक्ट कोरडीनेटर गुरप्रीत सिंह ने बताया कि मयंक फाउंडेशन को पंजाब राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद द्वारा “विकसित भारत के लिए स्वदेशी प्रौद्योगिकी” के “फोकल थीम” के तहत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन करने और फिरोजपुर जिले के मेहनती विज्ञान शिक्षको को सम्मानित करने का प्रोजैक्ट दिया गया। जिसे फ़ाउंडेशन द्वारा बहुत उत्साह से आयोजित किया गया ।
 डॉ अनिरुद्ध गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में ज़िला शिक्षा अधिकारी प्रगट सिंह बराड़ ने मुख्य मेहमान के रूप में शिरकत करी व आज के जीवन में विज्ञान की उपयोगिता के बारे में चर्चा की। उमेश कुमार हेडमास्टर व जिला मैंटर विज्ञान ने बतौर मुख्य वक्ता अपने सेशन में साइंस की कुछ रोचक गतिविधियों का प्रदर्शन किया। उन्होंने छात्रों को बताया कि रमन स्पेक्ट्रोस्कोप उपकरण का आविष्कार “रमन प्रभाव” और “प्रकाश के प्रकीर्णन के दौरान तरंग दैर्ध्य में परिवर्तन” की खोज के बाद किया गया था। जिसके लिए उन्हें नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
 प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि इस दिन विभिन्न कॉलेजों की इंटर-कॉलेज प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनमें पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता और क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गईं। जिसमें फिरोजपुर जिले के विभिन्न 11 कॉलेजों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। जिसमें पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में पहला स्थान रूपेश एचकेएल इंस्टीट्यूट गुरुहरसहाय, दूसरा स्थान अनुपम जैन देव समाज कॉलेज फॉर वूमेन फिरोजपुर, तीसरा स्थान शीतल कुमारी एसबीएस यूनिवर्सिटी ने हासिल किया। क्विज़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान तुषार अग्रवाल और लक्ष्य जैन एसबीएस यूनिवर्सिटी, द्वितीय स्थान शिवम कुमार और निरंजन कुमार एचकेएल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट गुरुहरसहाय, तृतीय स्थान सत्यम और ध्रुव गुप्ता हार्मनी आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज ने प्राप्त किया। रंगोली प्रतियोगिता में सिमरनजीत कौर और गुरसिमरनजीत कौर जेनेसिस इंस्टीट्यूट फॉर डेंटल साइंस एंड रिसर्च ने पहला स्थान, राजश्री और रेवती हार्मनी आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज ने दूसरा स्थान, शिवानी शर्मा और चेल्सी जेनेसिस इंस्टीट्यूट फॉर डेंटल साइंसेज एंड रिसर्च ने तीसरा स्थान हासिल किया। भाषण प्रतियोगिता में जसप्रीत कौर देव समाज कॉलेज ने पहला स्थान, अमन कुमार एच.के. एल कॉलेज ने दूसरा स्थान औरअमरीन देव समाज कॉलेज फॉर वूमेन ने तीसरा स्थान हासिल किया।
राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के उपलक्ष्य पर, विज्ञान से संबंधित 23 शिक्षकों को बतौर “एंबेसडर ऑफ साइंस” सम्मानित किया गया, जिसमें सोनिया सिद्धू हेड मिस्ट्रेस गवर्नमेंट हाई स्कूल पीर इस्माइल खान, रिंकल मुंजाल हेड मिस्ट्रेस सरकारी हाई स्कूल शरीह वाला बराड़, लेक्चरर केमिस्ट्री राजिंदर कौर सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल लड़के फिरोजपुर, लेक्चरर बायोलॉजी पूजा चड्ढा सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल फिरोजशाह, लेक्चरर केमिस्ट्री अर्शदीप कौर सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल गर्ल्स तलवंडी भाई, हेड मास्टर उमेश कुमार सरकारी हाई स्कूल छांगा रॉय उत्तार , लेक्चरर बायोलॉजी दविंदर नाथ सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल सांदें हाशम, हरजिंदर सिंह साइंस मास्टर सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल बाजीदपुर, कमल शर्मा साइंस मास्टर सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल सांडे हाशम, वरिंदर कौर साइंस मिस्ट्रेस सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल गर्ल्स फिरोजपुर सिटी, ज्योति पोपली सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल खुशहाल सिंह वाला, सरुचि साइंस मिस्ट्रेस सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल गट्टी राजो की, अमनदीप कौर साइंस मिस्ट्रेस सरकारी हाई स्कूल दुलची के, राधिका साइंस मिस्ट्रेस सरकारी हाई स्कूल शरीह वाला बराड़, सपना गल्होत्रा ​​साइंस मिस्ट्रेस सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल खुशहाल सिंहवाला, सचिन कुमार साइंस मास्टर गवर्नमेंट हाई स्कूल मोहन के हितार, गुरुमीत सिंह साइंस मास्टर गवर्नमेंट हाई स्कूल झंडूवाला, गुरप्रीत सिंह साइंस मास्टर गवर्नमेंट हाई स्कूल पीर इस्माइल खान, मीनाक्षी टंडन साइंस मिस्ट्रेस गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल आरिफ के, संगीत गुप्ता साइंस मिस्ट्रेस गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल बारे के , अमित आनंद साइंस मास्टर सरकारी हाई स्कूल निहालेवाला, कमल वधवा साइंस मास्टर सरकारी हाई स्कूल वाहगेवाला, गुरुमीत सिंह साइंस मास्टर शहीद सुखविंदर सिंह सरकारी स्कूल ऑफ एमिनेंस मल्लांवाला विशेष रूप से शामिल थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button