Ferozepur News

बढ़ रही सर्दी को देखते हुए पूर्व विधायक रमिंदर आंवला ने जरूरतमंद लोगों को एक हजार कंबल , एक हजार गरम जैकटे और एक हजार बूट बांटे

बढ़ रही सर्दी को देखते हुए पूर्व विधायक रमिंदर आंवला ने जरूरतमंद लोगों को एक हजार कंबल , एक हजार गरम जैकटे और एक हजार बूट बांटे

बढ़ रही सर्दी को देखते हुए पूर्व विधायक रमिंदर आंवला ने जरूरतमंद लोगों को एक हजार कंबल , एक हजार गरम जैकटे और एक हजार बूट बांटे

फिरोजपुर 9 जनवरी, 2023: पंजाब के लोगों की पहली पसंद और सेल्फी स्टार माने जाते पूर्व विधायक रमिंदर आवला ने बढ़ रही सर्दी और कोहरे को देखते हुए फिरोजपुर के गांव भंगाली, ठेठर,फिरोजशाह, हकूमत सिंह वाला और घल्ल्खुर्द आदि में जरूरतमंद लोगों को एक हजार कंबल, एक हजार जैकेटे और एक हजार बूट बांटे। इस अवसर पर ठेठर गांव के सरपंच चमकौर सिंह , भंगाली गांव के सरपंच भगवंत सिंह, फिरोजशाह के सरपंच हैप्पी, घल्ल्खुर्द के सरपंच इकबाल सिंह, हकूमत सिंह वाला के जसमेल सिंह, संजय आहूजा फ्यूल हैड एसएईएल और युवा कांग्रेस नेता अमरिंदर सिंह टिक्का ,हरिंदर सिंह ढींडसा , अमरीक सिंह तथा अमित खिदडी एचआरएसएईएल आदि भी मौजूद थे।

रमिंदर आवला ने कहा कि जबरदस्त पड़ रही सर्दी में जरूरतमंद लोगों को सर्दी से बचाने के लिए उनकी ओर से यह एक छोटी सी भेंट और उनका नैतिक कर्तव्य है । उन्होंने कहा कि यह लोग उनके परिवार का हिस्सा हैं और आगे भी वह ऐसे जरूरतमंद लोगों की मदद करते रहेंगे।
श्री आवला ने लोगों से अपील की कि वह बढ़ रही सर्दी और कोहरे में अपना और अपने परिवारों का ध्यान रखें।
उन्होंने बताया कि मौसम ठीक होने के बाद वह गांवो ,शहरों तथा कस्बों में युवाओं को शिक्षा और खेलों के लिए प्रेरित करेंगे और युवा पीढ़ी को नशे से दूर रखते हुए अलग-अलग खेलों के टूर्नामेंट करवाएंगे तथा खिलाड़ियों को खेलों का सामान उपलब्ध करवाने के साथ-साथ मैच जीतने वाले युवाओं को नकद इनाम दिए जाएंगे ।
उन्होंने युवाओं से अपील करते कहा कि वह हमारे देश का भविष्य हैं और उन्हें पढ़ाई और खेलों के क्षेत्र में आगे बढ़कर पंजाब और देश का नाम विश्व भर में रोशन करना होगा ।

फोटो: पूर्व विधायक रमिंदर आवला जरूरतमंद लोगों को कंबल, गर्म जैकेट और बूट बांटते हुए

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button