Ferozepur News

फिरोजपुर में धूमधाम से मनाया गया बसंत पंचमी का पर्व

फिरोजपुर में धूमधाम से मनाया गया बसंत पंचमी का पर्व
वीरवार की रात्रि से ही नौजवानों ने शुरु कर दी थी पतंगबाजी
दिन भर घरों की छत्तों पर बजते रहे डी.जे पर पंजाबी गीत

BASANT AT FZR 2

फिरोजपुर, 12 फरवरी (राकेश शर्मा): जिला फिरोजपुर में हर वर्ष की तरह इस बार भी बसंत पंचमी का त्यौहार शुक्रवार को नौजवान वर्ग के साथ-साथ युवतियों, बुर्जुगों की तरफ से धूमधाम से मनाया गया। जिक्रयोगय है कि बसंत पंचमी के लिए लोगों ने अपने घरों की छतों पर डी.जे सिस्टम लगा रखे थे और वह वीरवार की रात्रि से ही पतंकबाजी करना शुरु हो गए थे। बसंत पंचमी के त्यौहार पर जहां लोगों ने पतंकबाजी का आनंद उठाया और खूब मस्ती की, वहीं नौजवानों ने छत्तों पर लगाए डी.जे पर सारा दिन बजते रहे गीतों पर भंगड़ा भी डाला। बसंत पंचमी के त्यौहार पर जिले में सारा दिन आई-बो..,चल जानदा-ई की आवाजें गूंजती रही। इस बार पिछली बार से चाईना डोर का प्रयोग भी बहुत कम लोगों की तरफ से किया गया। फिरोजपुर में शिक्षा विभाग के नोडल अधिकारी दीपक शर्मा के घर पहुंचे पंजाबी गायग हरिन्द्र भुल्लर ने कहा कि बसंत पंचमी जैसे त्यौहार हमारी संस्कृति का अह्म हिस्सा है, इसे जहां हमें अपने सभ्याचार के साथ जुडऩे का मौका मिलता है,वहीं बसंत पंचमी के त्यौहार को मिलकर मनाने से आपस में प्यार की भावना भी बड़ जाती है।

BASANT AT FZRउधर, बसंत पंचमी पर नगर कौंसिल के अध्यक्ष अश्वनी ग्रोवर ने पतंगबाजी करते हुए कहा कि बसंत पंचमी का त्यौहार शांति का प्रतीक है। जिला फिरोजपुर में इस क्षेत्र निवासियों की तरफ से बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि बसंत पंचमी का पर्व सभी परिवारिक सदस्यों और दोस्तों को एक साथ जौडक़र रखने में अह्म भूमिका अदा करता है।

 

 

Related Articles

Back to top button