Ferozepur News

फिरोजपुर मंडल ने मई में टिकट चेकिंग से कमाए 1.67 करोड़ रुपये

फिरोजपुर, 4-6-2018 (Vikramditya Sharma):  फिरोजपुर रेल मंडल ने इस बार मई महीने में टिकट चेकिंग से पिछली बार की तुलना में 11.46 फीसद अधिक कमाई की है| वर्ष 2017 में जहां मई महीने की फिरोजपुर रेल मंडल के टिकट चेकिंग की कुल कमाई 1.49 करोड़ों रुपए थी वही इस बार यह आंकड़ा 1.67 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है| फिरोजपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम मोनू लूथरा ने कहा कि लगभग 445 सौ टिकट चेकिंग स्टाफ फिरोजपुर रेल मंडल में कार्यरत है| पठानकोट जम्मू तवी जालंधर अमृतसर और फिरोजपुर मुख्यालय के चेकिंग स्टाफ ने सराहनीय कार्य किया है जो मंडल के लिए गर्व की बात है. उन्होंने बताया कि टिकट चेकिंग सिर्फ मेल लाइनों में ही नहीं बल्कि ब्रांच लाइनों में भी की गई है. फिरोजपुर मंडल के पठानकोट-जोगिंदर नगर सेक्शन, बारामुला- बनिहाल सेक्शन पर भी गहन टिकट चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जो स्टाफ लगन से काम कर अधिक राजस्व प्राप्त करेंगे उन्हें पुरस्कृत भी किया जाएगा. उन्होंने स्टाफ से यात्रियों से विनम्र व्यवहार करने का अनुरोध किया है. साथ ही यात्रियों से भी अनुरोध किया है कि वह वैध टिकट लेकर ही ट्रेनों में सफर करें. उन्होंने यात्रियों को अवगत कराते हुए कहा कि स्टेशन पर एटीवीएम लगी हुई है, उनसे टिकट लें. जिन यात्रियों के पास स्मार्टफोन है वह यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप डाउनलोड कर अनारक्षित टिकट ले सकते हैं. इन साधनों का उपयोग कर काउंटर की भीड़ से बचा जा सकता है.

Related Articles

Back to top button