पंजाब सरकार की तरफ से डी ए पी की रेशे 80 कोपरेटिव सोसाइटी को देने और 20 प्रतिशत व्यापारियों देने का नोटिफिकेशन सही नही है : सुरिंदर सिंह बरीवाला नेशनल सेकटरी आल इंडिया डीलर एसोसिएशन
सरकार के इस फैसले से फेटलाइज डीलरो का व्यापार खत्म हो जाएगा
पंजाब सरकार की तरफ से डी ए पी की रेशे 80 कोपरेटिव सोसाइटी को देने और 20 प्रतिशत व्यापारियों देने का नोटिफिकेशन सही नही है : सुरिंदर सिंह बरीवाला नेशनल सेकटरी आल इंडिया डीलर एसोसिएशन
सरकार के इस फैसले से फेटलाइज डीलरो का व्यापार खत्म हो जाएगा
सरकार को अपना फैसला वापिस लेना चाहिए : राज कुमार रसे वट पंजाब प्रधान एसोसिएशन
फिरोजपुर, 15 अक्टूबर 2023: सरकार की तरफ से पंजाब में गेहूं की बिजाई के लिए डीएपी की रेशे 80 कोपरेटिव सोसाइटी को देने और 20 प्रतिशत व्यापारियों देने का नोटिफिकेशन जारी किया है जिसको लेकर आज फिरोजपुर में जिला एग्री इनपुट्स यूनियन फिरोजपुर की तरफ से कैंट के एक रेस्टोरेंट होटल में मीटिंग की गई जिसमे सुरिंदर सिंह बरीवाला नेशनल सेकटरी आल इंडिया डीलर एसोसिएशन , राज कुमार रसे वट पंजाब प्रधान एसोसिएशन पहुंचें उन्होंने कहा की सरकार के द्वारा यह डीएपी की रेशे 80 कोपरेटिव सोसाइटी को देने और 20 प्रतिशत व्यापारियों देने का नोटिफिकेशन जारी किया गया है वह सरासर गलत है पंजाब सरकार को 60 से 40 की रेशों करनी चाहिए थी है हम तो पहले हो 50 की रेशों मांग रहे थे अगर सरकार अपना फैसला वापस नहीं लेगी तो फर्टिलाइजर डीलर और दुकानदार का व्यापार खत्म हो जाएगा और मजबूरन व्यापारियों को अपनी दुकानों की चाबियां सरकार को देनी पड़ेगी उन्होंने कहा कि सरकार को दोबारा सोचना चाहिए और अपना यह नोटिफिकेशन वापस लेना चाहिए डिलरो और दुकानारो के साथ साथ काफी किसान जुड़े हुए हैं जो डी ए पी लेते है
व्ही इस मौके पर यूनियन के फिरोजपुर जिला प्रधान विनोद सोई और वाइस प्रधान अशोक सचदेवा ने पंजाब सरकार से अपील की पंजाब सरकार व्यापारियों के बारे में भी सोचना चाहिए व्ही इस मीटिंग में जीवन सोढ़ी ममदोट, रोहित सोनी गुरुहरसहाय, अजय कुमार तलवंडी , हाकम सिंह जीरा , बलदेव सिंह मालावला और फेटलाइजर दुकानदार मौजूद थे