Ferozepur News

नेत्रदानियों की संख्या में निरंतर वृद्धि रमेश कुमार छाबड़ा बने सोसायटी के 263वें नेत्रदानी

नेत्रदानियों की संख्या में निरंतर वृद्धि
रमेश कुमार छाबड़ा बने सोसायटी के 263वें नेत्रदानी

FON-LOGO-300x300-300x300

फाजिल्का, 17 अगस्त : नगर की सामाजिक संस्था सोशल वेलफेयर सोसायटी द्वारा नेत्रदान अभियान के लिए ‘प्रयास हमारा सहयोग आपका’ की उक्ति सत्य चरितार्थ होती नजर आ रही है क्योंकि नेत्रदान अभियान में क्षेत्र के लोग पूरा सहयोग दे रहे हैं। इसके परिणाम स्वरूप नेत्रदानियों की संख्या में उत्तरोत्तर सोसायटी के प्रयासों से बढोतरी हो रही है। आज सोसायटी की सूचि में स्व. रमेश कुमार का नाम 263वें स्थान पर अंकित हो गया है। इस संबंधी जानकारी देते हुए सोसायटी के अध्यक्ष राज किशोर कालड़ा व प्रोजैक्ट प्रभारी सुरेन लाल कटारिया ने बताया कि रविवार देर सांय रमेश कुमार पुत्र गोपाल दास छाबड़ा वासी अनाज मंडी गली सामने ग्रेन मार्केट निकट गुप्ता गैस फाजिल्का का अकास्मिक देहांत हो गया। विक्की छाबड़ा की प्रेरणा से मृतक के भाईयों दुर्गा दास, प्रदीप कुमार व संदीप कुमार छाबड़ा ने अपने भाई की इच्छा अनुसार सोसायटी के को प्रोजेक्ट प्रभारी रवि जुनेजा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमृत लाल करीर, इंजीनियर बाबू लाल अरोड़ा, सचिव संदीप अनेजा व सदस्य सुभाष पंचाल से संपंर्क कर अपने भाई की इच्छा अनुसर नेत्रदान करने का प्रस्ताव रखा। सोसायटी के आग्रह पर मलोट शाखा की टीम ने नेत्रदानी के आवास पर जाकर प्रत्यारोपण हेतु नेत्र सुरक्षित कर लिए। बाद में सोसायटी के सदस्यों ने मृतक की देह पर चादर डालकर श्रद्धासुमन भेंट किए। श्री कालड़ा व जुनेजा ने बताया कि आज तक सोसायटी द्वारा 263 व्यक्तियों के सोसायटी के माध्यम से नेत्रदान कर 526 नेत्रहीनों के जीवन में उजाला हुआ है। सोसायटी ने जन साधारण को आह्वान किया है कि वह नेत्रदान को अपने परिवार की परंपरा बनाए ताकि उनकी अंतिम दृष्टि किसी की बने प्रथम दृष्टि।
———-

Related Articles

Back to top button