Ferozepur News

दीवाली उपलक्ष्य में दास एंड ब्राऊन ने गुरूहरसहाय में किया डीबीएस फैस्टीविस्टा 2022 का आयोजन

प्रतियोगिताओ में 200 से ज्यादा बच्चो ने लिया हिस्सा, अव्वल विद्यार्थियो को किया गया सम्मानित

दीवाली उपलक्ष्य में दास एंड ब्राऊन ने गुरूहरसहाय में किया डीबीएस फैस्टीविस्टा 2022 का आयोजन
दीवाली उपलक्ष्य में दास एंड ब्राऊन ने गुरूहरसहाय में किया डीबीएस फैस्टीविस्टा 2022 का आयोजन
-प्रतियोगिताओ में 200 से ज्यादा बच्चो ने लिया हिस्सा, अव्वल विद्यार्थियो को किया गया सम्मानित-
फिरोजपुर, 17 अक्टूबर, 2022 दीपावली के उपलक्ष्य में दास एंड ब्राऊन वल्र्ड स्कूल द्वारा गुरूहरसहाय में डीबीएस फैस्टीविस्टा 2022 का आयोजन किया गया, जिसमें 200 से ज्यादा नन्ने-मुन्ने बच्चो ने हिस्सा लेकर अपनी कला का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम में प्रिंसिपल याचना चावला ने मुख्यातिथि के तौर पर हिस्सा लिया और दीप प्रवज्जलित और गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम का आगाज किया। बच्चो के मध्य विभिन्न तरह की प्रतियोगिताए करवाई गई और अच्छा हुनर दिखाने वाले विद्यार्थियो को उपहार देकर सम्मानित भी किया गया। वीपी डा. सैलिन ने कार्यक्रम में मौजूद अभिभावको को दास एंड ब्राऊन स्कूल द्वारा सीमावर्ती जिले में विद्यार्थियो को दी जाने वाली सुविधाओ के बारे में जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि गुरूहरसहाय व जलालाबाद केे विद्यार्थियो को स्कूल में बेहतरीन शिक्षा मुहैया करवाने के लिए विशेष रूप से बस की सुविधा भी मुहैया करवाई गई है। एक्टिविटी कोआर्डीनेटर गुरिन्द्र कौर व रूपाली रत्तरा ने बताया कि वन मिनट टैलेंट में कुदरत, शान्या, ऐंजल, खुशप्रीत, माधव सोनी, एलिस, दीया डैकोरेशन में कैश सचदेवा, आक्षद्धा, हयान खुराना, दीवाली कार्ड मेकिंग में आर्यन, अमायरा, अक्षी, किड्स फैशन फिस्टा में आयरा, अनाया, दिवांशी, आशमजोत, मदर गूस इंगलिश राइम्स में नवयांश, अमायरा, नव्या वोहरा, आयरा, सुर संगीत प्रतियोगिता में आयरा, हयात, नव्यांश, मास्टर शैफ में हैरिन, हयात, दिव्यांशी क्रमानुसार पहले तीन स्थानो पर अव्वल रहे। विद्यार्थियो द्वारा पेश की गई बेहतरीन प्रस्तुति के चलते आयोजको द्वारा उनकी हौंसला अफजाई की गई और पुस्कृत किया गया।
उक्त सभी प्रतियोगिताओ में जज की भूमिका डा. सैलिन, सुमन मोंगा, सिमरण, शिल्पी, रजनी विरदी, अंशुमा, शिवानी, अंबिका, ऋत तनेजा ने निभाई। दास एंड ब्राऊन वल्र्ड स्कूल द्वारा गुरूहरसहाय में एडमिशन फैसिलिटेशन सैंटर की व्यवस्था की गई है। इस अवसर पर वीपी डा. सैलिन, एवीपी ऋषि तलवार, सुमन मोंगा, रूपाली रत्तरा, गुरिन्द्र कौर सहित अन्य उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button