Ferozepur News

दास एंड ब्राउन वर्ल्ड स्कूल तीन दिवसीय रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप का आगाज़

दास एंड ब्राउन वर्ल्ड स्कूल तीन दिवसीय रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप का आगाज़

दास एंड ब्राउन वर्ल्ड स्कूल तीन दिवसीय रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप का आगाज़

फिरोजपुर, सितम्बर 2 : दास एंड ब्राउन वर्ल्ड स्कूल में आज तीन दिवसीय 17 वी डिस्ट्रिक्ट रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप का शानदार आगाज हुआ जिसमे पूरे जिले भर से खिलाडियों ने भाग लिया | इस अवसर पर अशोक बहल सेक्रेटरी रेड क्रॉस व परमिंदर थिंड प्रधान बॉक्सिंग एसोसिएशन ने मुख्य मेहमान के तौर पर शिरकत की व खिलाडियों का हौंसला बढ़ाया | चैंपियनशिप की शुरुआत मुख्य मेहमान द्वारा रिबन काटने की रस्म से हुई जिसके पश्चात चैंपियनशिप में भाग ले रहे खिलाडियों ने अपने खेल का प्रदर्शन किया |

इस अवसर पर अशोक बहल व परमिंदर थिंड ने डीसीएम ग्रुप के सीईओ व डीआरएसए के प्रधान डॉक्टर अनिरुद्ध गुप्ता की सराहना करते हुए कहा के इस सरहदी क्षेत्र में अनिरुद्ध गुप्ता द्वारा खेलों को प्रोत्साहित करने व खेलों का स्तर ऊंचा करने के लिए जो प्रयत्न किये जा रहे हैं , उसकी शब्दों में तारीफ नहीं की जा सकती | उन्होंने विद्यार्थियों को परिणाम की परवाह किये बिना अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाने के लिए प्रेरित किया |

इस अवसर पर अजलप्रीत शर्मा, ओर्गनइजिंग सेक्रेटरी ने आये हुए सभी मेहमानों व अविभावकों का स्वागत किया तथा उन्हें डिस्ट्रिक्ट रोलर स्केटिंग एसोसिएशन की उपलब्धियों के बारे में भी बताया | उन्होंने बताया के हाल ही में चंडीगढ़ में संपन्न हुई हुई नेशनल रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप डीआरएसए के खिलाडियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मैडल प्राप्त किया था| उन्होंने बताया के डीआरएसए ने अपना सफर आज से कई साल पहले सिर्फ एक ही खिलाडी के साथ शुरू किया था परन्तु आज रोलर स्केटिंग गेम में भाग लेकर जिले के खिलाडी न सिर्फ राज्य स्तर पर अपितु राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर पर भी जिले का नाम रोशन कर रहे हैं |

इस अवसर पर प्रिंसिपल याचना चावला, सीनियर वाईस प्रिंसिपल एडमिन जतिंदर कुमार, वीपी एडमिन डॉक्टर सेलिन, डिप्टी हेड स्पोर्ट्स अजलप्रीत , पीआरओ विक्रमदित्य शर्मा, कोच जसप्रीत सिंह, स्पोर्ट्स अफसर अभिषेक मदान व अन्य उपस्थित थे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button