Ferozepur News

डीसीएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्र हरमनदीप ने नीट परीक्षा में हासिल किये 98. 92 परसेंटाइल

डीसीएम ग्रुप के 12 विद्यार्थयों विद्यार्थयों ने किये टॉप रैंक हासिल

डीसीएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्र हरमनदीप ने नीट परीक्षा में हासिल किये 98. 92 परसेंटाइल

डीसीएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्र हरमनदीप ने नीट परीक्षा में हासिल किये 98. 92 परसेंटाइल
डीसीएम ग्रुप के 12 विद्यार्थयों विद्यार्थयों ने किये टॉप रैंक हासिल

फ़िरोजपुर , जून 14, 2023 : हाल ही में संपन्न हुई नैशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेस टेस्ट (नीट) में डीसीएम ग्रुप ऑफ़ स्कूल्ज के 12 छात्रों ने बेहतरीन रैंक प्राप्त करते हुए ग्रुप व जिले का नाम रोशन किया है व अपने डॉक्टर बनने के सपनों को साकार करने की तरफ कदम बढ़ाया है |
जानकारी देते हुए ललित मोहन गुप्ता, हेड सीनियर सेकेंडरी ने बताया के डीसीएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल के आठ छात्रों हरमनदीप सिंह (98. 92 पर्सेंटाइल) , अरमानप्रीत कौर (98. 62 पर्सेंटाइल) , श्रेया (98. 7 पर्सेंटाइल) , उमेश कुमार (97.183 पर्सेंटाइल) , गुरप्रीत कौर (94. 6 पर्सेंटाइल) , सोहराब सिंह (94 . 5 पर्सेंटाइल) , स्वयम (93 . 93 पर्सेंटाइल) व अरमान शर्मा ने (92 .48 पर्सेंटाइल) अंक प्राप्त किये | वहीँ दास एंड ब्राउन वर्ल्ड स्कूल के तीन छात्रों वीनू (91. 95 पर्सेंटाइल), नवीन कुमार मीणा (70 . 48 पर्सेंटाइल) व नमो नारायण मीणा ने 51. 53 पर्सेंटाइल अंक प्राप्त किये |
गुप्ता ने बताया कि इसके अतिरिक्त डीसीएम प्रेसीडेंसी स्कूल लुधियाना के छात्रा गण्या ने 98.1 पर्सेंटाइल अंक प्राप्त किये |
डीसीएम ग्रुप ऑफ़ स्कूल्ज के सीईओ डॉ अनिरुद्ध गुप्ता व डायरेक्टर (एकेडेमिक) डॉ रागनी गुप्ता ने सभी विद्यार्थियों व उनके अविभावकों को इस अवसर पर बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य के लिए कामना की |
इस अवसर पर छात्र हरमनदीप सिंह ने बताया के बचपन से ही उसके मन में डॉक्टर बनने का एक सपना था जो अब उसे साकार होता नजर आ रहा है| हरमनदीप के पिता बलवीर सिंह (रिटायर्ड आर्मीमैन ) व माता परमजीत कौर ने स्कूल प्रबंधन का शुक्रिया अदा किया |
अरमानप्रीत कौर पिता दलजीत सिंह जो पेशे से एक किसान है, ने कहा कि उन्होंने अपनी बेटी को डॉक्टर बनाने का जो सपना देखा था , डीसीएम ग्रुप ऑफ़ स्कूल्स के प्रयासों की बदौलत आज वो सपना सच होने होने वाला है | छात्रा अरमानप्रीत ने कहा कि वो कार्डियोलॉजिस्ट बन कर देश की सेवा करना चाहती है |
इस अवसर पर प्रिंसिपल याचना चावला, डॉ राजेश चंदेल, रजनी कालड़ा, वीपी सीनियर सेकेंडरी अजय मित्तल, निशु अग्रवाल , हेडमिस्ट्रेस रितिका सोनी, सुरेश शर्मा, आर पी सिंह, अमित विरमानी व अन्य सीनियर सेकेंडरी स्टाफ मौजूद थे|

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button