Ferozepur News

ज़िलाधीश फिरोजपुर ने प्रतिभा कन्या  छात्रवृत्ति कार्यक्रम का पोस्टर  किया जारी

आर्थिक रूप से कमजोर किन्तु प्रतिभावान 39 लड़कियों को उच्च शिक्षा के लिए प्रति वर्ष 10,000/- रुपये की छात्रवृत्ति दी जाएगी 

ज़िलाधीश फिरोजपुर ने प्रतिभा कन्या  छात्रवृत्ति कार्यक्रम का पोस्टर  किया जारी
 आर्थिक रूप से कमजोर किन्तु प्रतिभावान 39 लड़कियों को उच्च शिक्षा के लिए प्रति वर्ष 10,000/- रुपये की छात्रवृत्ति दी जाएगी
ज़िलाधीश फिरोजपुर ने प्रतिभा कन्या  छात्रवृत्ति कार्यक्रम का पोस्टर  किया जारी
 फिरोजपुर, 15 जुलाई, 2022: फिरोजपुर स्थित मयंक फाउंडेशन ने आज आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की लड़कियों के  स्कूल के बाद की  उच्च शिक्षा (कालेज़) को प्रोत्साहित करने के लिए हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी  बालिका छात्रवृत्ति कार्यक्रम ‘प्रतिभा’ से रूबरू करवाया , जिसका पोस्टर ज़िला उपायुक्त फ़िरोज़पुर  अमृत सिंह , आईएएस ने जारी किया और इस पहल की सराहना की।
डी.सी अमृत सिंह ने पोस्टर के विमोचन के बाद बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव और बेटी बचाओ – बेटी पढ़ाओ के बैनर तले जिला प्रशासन बालिका शिक्षा को आगे बढ़ाने  और उनके कल्याण के  लिए सिविल सोसाइटी संगठनों के साथ सक्रिय रूप से सहयोग कर रहा है।  प्रतिभा इस दिशा में एक ऐसा ही शानदार कदम है।
डी.पी.ओ रतनदीप कौर ने बताया कि इस स्कॉलरशिप का उद्देश्य सीमावर्ती जिलों की जरूरतमंद लड़कियों को स्कूल के बाद की उच्च शिक्षा जारी रखने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करना है।
फाउंडेशन के उपाध्यक्ष अर्नीश मोंगा ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि प्रतिभा छात्रवृत्ति के तहत समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की 2020 और 2021 की 13 लड़कियों को पिछले साल तीन साल के लिए प्रति छात्रा ₹ 10,000 प्रदान किए गए ताकि उनकी शिक्षा जारी रखी जा सके।  इस साल भी 13 और यानी कुल 39 लड़कियों को यह स्कॉलरशिप दी जाएगी।
डॉ. गजलप्रीत अर्नेजा ने बताया कि चयन प्रक्रिया में दसवीं और बारहवीं कक्षा के अंकों को जोड़ने के साथ एक लिखित परीक्षा भी आयोजित की जाएगी।  प्रतिभा छात्रवृत्ति उन छात्रों के लिए है जिन्होंने वर्ष 2020 में 10वीं और वर्ष 2022 में 12वीं कक्षा केवल फिरोजपुर जिले के सरकारी और  सहायता प्राप्त स्कूलों से पास की है। लिखित परीक्षा अगस्त, 2022 में आयोजित की जाएगी।
जिनके द्वारा  लिखित परीक्षा में उच्च स्थान प्राप्त किया जाएगा उनमे आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की  छात्राओं को वरीयता दी जाएगी। आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई, 2022 है। एक बार चयनित होने के बाद, उम्मीदवार को 3 साल के लिए प्रति वर्ष 10,000 रुपये की छात्रवृत्ति दी जाएगी।
 इस अवसर पर रतनदीप कौर, जिला प्रोग्राम  अधिकारी , अशोक बहल, सचिव रेड क्रॉस व मयंक फ़ाउंडेशन से अर्निंश मोंगा, अश्विनी शर्मा, अजय कुमार, अनिल मछराल, कमल शर्मा व

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button