Ferozepur News

गतिविधियों का मूल मकसद बच्चों का सर्वपक्षीय विकास करना- सतीश डोगरा

फाजिल्का, 12 जुलाई- आईसीसी पैटर्न पर आधारित जीएवी जैन आदर्श विद्यालय में वीरवार को कई तरह की गतिविधियों का आयोजन किया गया। पहली तथा तीसरी कक्षा के लिए संगीत कक्षा लगाई गई जिसमें संगीत के अध्यापक श्री गोपाल ने उन्हें शिक्षित किया। दूसरी कक्षा में हिन्दी सुलेख गतिविधि करवाई गई जिसमें मैडम ज्योति तथा समृद्धि ने उन्हें सुलेख सिखाया और बच्चों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कक्षा पांचवीं को पंजाबी और अंग्रेजी सुलेख करवाया गया जिसमें मैडम सुखप्रीत कौर ने उन्हें पूर्ण रूप से सिखाया। छटी कक्षा के विद्यार्थियों को विज्ञान की गतिविधि मैडम तमन्ना की देखरेख में करवाई गई जिसमें बच्चों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया। सातवीं कक्षा के विद्यार्थियों को अंग्रेजी स्पीच गतिविधि मैडम अमनदीप की देखरेख में करवाई गई। विद्यालय के प्रिंसिपल एस.के. डोगरा ने बताया कि इन गतिविधियों का मूल मकसद बच्चों का सर्वपक्षीय विकास करना है और साथ ही उनकी रूचियों को सामने लाकर रचनात्मक विद्यार्थी बनाना है। प्रिंसिपल श्री डोगरा ने आश्वासन दिलाया कि विद्यालय भविष्य में भी हर वीरवार ऐसी ही गतिविधियों का आयोजन करता रहेगा ताकि पढ़ाई के साथ-साथ विद्यार्थी इन गतिविधियों का भी आनंद ले सके। 

Related Articles

Back to top button