Ferozepur News

गट्टी राजोकी स्कूल में विशाल गणित मेला आयोजित

फिरोजपुर : रमेश कश्यप : 19-11-2017: शिक्षा विभाग पंजाब की ओर से शुरु किए प्रोजैक्ट पढ़ो पंजाब-पढ़ाओं तहत प्रमुख शिक्षा सचिव श्री कृष्ण कुमार के दिशा निर्देश अनुसार सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल गट्टी राजोके में विशाल गणित मेला प्रिंसीपल डा.सतिन्द्र सिंह राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इस मौके पर विशेष तौर पर पहुंचे डा.गुरचरण सिह प्रिंसीपल डाईट फिरोजपुर ने इस मेले की प्रशंसा करते हुए अपने संबोधन में कहा कि गणित जैसे मुश्किल समझे जाते विषय को रोचक बनाने के लिए गणित मेले पूरे पंजाब में लगाए जा रहे है। जिसके सार्थक परिणाम सामने आ रहे है। मेले में छात्रों को गणित विषय प्रति विस्तारपूर्वक जानकारी देने के लिए पहुंचे चरन सिंह ब्लाक मैंटर व महिन्द्रपाल सिंह सीनियर लैक्चरार गणित ने विषय से संबंधित रोचक व अह्म जानकारी सभी के साथ सांझी की। मेले के इंचार्ज जोगिन्द्र सिंह गणित मास्टर ने गतिविधियों संबंधी रिपोर्ट पेश करते हुए कहा कि मेले में 6 से 8वीं कक्षा के 335 बच्चों को 42 ग्रुपों में बांटकर 42 मॉडल छात्रों की तरफ से तैयार किए गए, जोकि पूरे मेले दौरान अकर्षण का केन्द्र रहे है। इसके साथ ही मेले में गणित विषय से संबंधित बोलियां, गिद्दा, कविता और गीत पेश किए गए। इसके साथ ही मेले में स्वागती बैंड व रंगोली को भी सभी ने खूब पसंद किया। मेले के समाप्ती समारोह में बच्चों को समाज सेवी हरीश मोंगा, लैफ्टी इंद्रपाल सिंह स्टेट अवार्डी, गुरनाम सिंह चेयरमैन पसवक, धर्म सिंह आदि ने अपने विचार रखते हुए बच्चों को प्रोत्साहित किया। मेले में 42 से अधिक मॉडल बनाने वाले छात्रों को प्रशंसा पत्र व पद्क देकर सम्मानित किया गया। मेला देखने के लिए गांव निवासियों व बच्चों के माता-पिता ने भी विशेष रुचि दिखाई। समारोह को सफल बनाने में सुखविन्द्र सिंह लैक्चरार, रमेश कुमार, मिनाक्षी शर्मा, जोगिन्द्र सिंह, सरुचि मेहता, दविन्द्र कुमार, लखविन्द्र सिंह, शिंद्रपाल सिंह, प्रितपाल सिंह, विजय भारती, मंजू, सहप्रीत सिंह आदि ने अह्म योगदान दिया। समारोह में मंच का संचालन सुखविन्द्र सिंह ने किया। मेले के अंत में डा.सतिन्द्र सिंह ने सभी अतिथियों व अन्य लोगों का धन्यावाद किया। उन्होंने कहा कि इस तरह के मेलों से छात्रों को काफी लाभ होगा और वह गणित जैसे मुश्किल विषय को आसानी से समझ सकेंगे। उन्होंने सभी गणमांय लोगों को सम्मान चिंह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर इंद्रपाल सिंह, महिन्द्रपाल सिंह, चरन सिंह, गुरनाम सिंह आदि मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button