Ferozepur News

क्वारनटाईन एडवाईजरी का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ दर्ज होगा आपराधिक मामलाः डिप्टी कमिश्नर

विदेश से लौटने वाले लोगों से अपने सामाजिक दायित्व का निर्वाह करते हुए प्रशासन को विदेशी दौरे के बारे में सूचित करने और घर में ही रहने की अपील की

क्वारनटाईन एडवाईजरी का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ दर्ज होगा आपराधिक मामलाः डिप्टी कमिश्नर
विदेश से लौटने वाले लोगों से अपने सामाजिक दायित्व का निर्वाह करते हुए प्रशासन को विदेशी दौरे के बारे में सूचित करने और घर में ही रहने की अपील की
फिरोजपुर, 22 मार्च, 2020:
डिप्टी कमिश्नर फिरोजपुर कुलवंत सिंह ने पुलिस डिपार्टमेंट को क्वारनटाईन एडवाइजरी का उल्लंघन करते हुए दूसरे लोगों की जिंदगी को खतरे में डालने वाले लोगों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने के निर्देश दिए हैं।
विस्तृत जानकारी देते हुए डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि सरकार की तरफ से विदेश से लौटने वाले लोगों के लिए सख्त क्वारनटाईन एडवाइजरी (एकांतवास की सलाह) जारी की गई थी, जिसके तहत इस तरह के लोगों को 14 दिनों तक घर में अकेले ही गुजारने थे। मगर यह बेहद दुखद बात है कि कई लोगों ने बड़ी लापरवाही का प्रदर्शन किया और क्वारनटाईन रहने की बजाय समाज में विचरते रहे। ऐसा करके न सिर्फ उन्होंने सरकार की तरफ से जारी निर्देशों का उल्लंघन किया ब्लकि बड़ी तादाद में दूसरे बेकसूर लोगों में करोना वायरस फैलने का खतरा कई गुणा बढ़ा दिया।
डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि विदेश खासकर करोना प्रभावित देशों से आने वालेलोगों को 14 दिन के एकांतवास का पालन करना होता है और वायरस के लक्ष्ण दिखाई देने पर डॉक्टरी सलाह लेनी होती है। मगर बड़ी तादाद में इस तरह के लोग गाइडलाइंस का पालन नहीं कर रहे और खुलेआम लोगों के बीच घूम रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से जारी एडवाइजरी का पालन करके न सिर्फ हम अपनी सामाजिक जिम्मेदारी का निर्वाह करेंगे ब्लकि एक जिम्मेदार नागरिक की भूमिका निभाएंगे।
उन्होंने कहा है कि इस एडवाइजरी का उल्लंघन करके दूसरों की जिंदगी के लिए खतरा पैदा करने वाले लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 188, 269, 270 और 271 के तहत केस दर्ज किया जाएगा। उन्होंने विदेश से आने वाले लोगों से अपनी विजिट के बारे में प्रशासन को तत्काल सूचित करने और घरों में ही रहने की अपील की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button