कोरोना मरीजो की सहायता कर रही नर्सो के साथ लंगर सेवा सोसाईटी ने काटा केक, बढिय़ा स्वास्थ्य की कामना की
नर्सो की हौंसला अफजाई की, उनके द्वारा किए जा रहे कार्यो को बताया सराहनीय
कोरोना मरीजो की सहायता कर रही नर्सो के साथ लंगर सेवा सोसाईटी ने काटा केक, बढिय़ा स्वास्थ्य की कामना की
-नर्सो की हौंसला अफजाई की, उनके द्वारा किए जा रहे कार्यो को बताया सराहनीय-
फिरोजपुर, 20.5.2020:
संकट की इस घड़ी में कोरोना मरीजो के अच्छे स्वास्थ्य के लिए की खुद की जान की परवाह किए बिना मरीजो की सेव में 24 घंटे सेवाएं निभा रही सरकारी अस्पताल की नर्सो की हौंसला अफजाई हेतू लंगर सेवा सोसाइटी द्वारा विशेष प्रयास किया गया। सोसाईटी सदस्यों ने नर्सो के साथ केक काटने के अलावा उनके साथ कुछ अनुभव सांझे किए और उनके भी बढिय़ा स्वास्थ्य की कामना की।
सोसायटी के मुख्य सेवादार शैलेन्द्र उर्फ शैली ने कहा कि वर्तमान में कोविड़-19 की इस आपात स्थिति में नर्स हमारे समाज का अभिन्न अंग है और इनकी हौंसला अफजाई करना हम सभी का प्राथमिक कर्तव्य है। उन्होंने नर्सो के साथ केक काटने के अलावा उन्हें स्पैशल गिफ्ट देने के अलावा रिफ्रैशमेंट भी दी।
सर्जन डा. गुरमेज राम गोराया ने सोसायटी द्वारा किए जा रहे कार्यो की खूब सराहना की। उन्होंने कहा कि वाकई लंगर सेवा के सदस्यों द्वारा हर वर्ग की भलाई हेतू खूब कार्य किया जा रहा है जोकि प्रशंसा के पात्र है।
इस अवसर पर रैडक्रास सचिव अशोक बहल, जिम्मी कक्कड़, कुनाल सेठी, सुरीन अरोड़ा, विशाल सेठी, करण कटारिया, गुरप्रीत ढ्ल्लिों, हर्ष अरोड़ा, विकास पासी, रिशु चावला, अमन चावला, सन्नी, अश्विनी ग्रोवर आदि मौजूद थे।