Ferozepur News

किसी अनहोनी से बचने के लिए लोग रेलवे फुटओवर ब्रिज, सबवे और एलीवेटर का उपयोग करें-भारतीय रेल

किसी अनहोनी से बचने के लिए लोग रेलवे फुटओवर ब्रिज, सबवे और एलीवेटर का उपयोग करें-भारतीय रेल

मंडल कार्यालय, फिरोजपुर दिनांक-12.03.2023

भारतीय रेल हमेशा संरक्षा को पहली प्राथमिकता देते हुए कार्य करता हैI फिरोजपुर मंडल में लुधियाना, जालंधर, ब्यास, अमृतसर, जम्मू तवी रेल खण्डों के बीच विशेषकर लुधियाना तथा ढंडारीकलां में अनाधिकृत रूप से रेल पटरियों को पार करने की घटनाएं होती हैI ऐसी अवांछित घटनाओं में मानवजाति की क्षति होती हैI इस सम्बन्ध में रेलवे सुरक्षा बल द्वारा व्यापक जागरूकता अभियान भी चलाती है किन्तु इस दिशा में सर्वाधिक महत्वपूर्ण यह है की स्थानीय निवासी स्वयं के जीवन का मूल्य समझे और रेलवे लाइनों को अनाधिकृत रूप से पार करने से बचेI यह रेलवे अधिनियम के तहत दंडनीय अपराध है जिसमें 1000 रूपये का जुर्माना या 6 महीने की सजा अथवा दोनों हो सकता हैI किसी अनहोनी से बचने के लिए लोग रेलवे फुटओवर ब्रिज, सबवे और एलीवेटर का उपयोग करेंI

इसके अलावा बंद रेलवे फाटकों से रोड वाहन उपयोगकर्ता जान जोखिम में डालकर पार करते हैI रेलवे फाटकों पर लोगों की सुरक्षा हेतु गेट इन्टरलॉकिंग, इलेक्ट्रिक बूम बैरियर, हूटर, स्पीड ब्रेकर, रोड वाहनों के लिए फाटक का इंडिकेशन बोर्ड, स्लाइडिंग बूम आदि सेफ्टी सुविधाएँ उपलब्ध हैI रेलवे फाटक बंद होने से पहले हूटर बजता है उसके बाद फाटक का बूम बंद होता हैI रोड वाहन उपयोगकर्ता अपनी जान को जोखिम में डालकर फाटक बंद होने के दौरान अथवा बंद फाटक को पार करने का प्रयास न करेंI कृपया धीरज रखें और रेलवे फाटक पूरी तरह खुलने के पश्चात् ही इसे पार क

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button