Ferozepur News

एलपीजी सिलण्डर चोरी करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को जिला पुलिस ने किया गिरफ्तार

 chorफिरोजपुर 7 March( शिव राम) गैस ऐजंसी के गोदाम के चौकीदार और गोदाम कीपर को बंधक बना एलपीजी सिलण्डर चोरी करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को जिला पुलिस ने गिरफ्तार करने मं सफलता हासिल की है। एसपी डी अमरजीत सिंह ने बताया कि 2 व 3 मार्च की मध्यरात्रि घल्लखुर्द में गैस ऐजंसी के गोदाम पर तैनात चौकीदार मेजर सिंह पुत्र भजन सिंह निवासी माहला और गोदाम कीपर विनय कुमार पुत्र जवाहर लाल निवासी मुदकी को बंधक बना चार युवक गोदाम से एलपीजी गैस से भरे 157 सिलण्डर चुरा ले गए थे। पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध मामला दर्ज करने के पश्चात उनकी गिरफ्तारी के लिए नाकेबंदी तेज की। इसी दौरान थाना प्रभारी दिलबाग सिंह के नेतृत्व मं टीम ने मुदकी के समीप नाकेबंदी कर गैस सिलण्डरों से भरे ट्रक ट्रॉले को रूकने का ईशारा किया गया तो उसमें स्वार चार लोगां ने गाड़ी भगाने की कोशिश की। पुलिस पार्टी ने उन्हं तुरंत पकड़ कर उनसे पूछताछ की तो पता चला कि यह वही गिरोह है जिसने उक्त घटना को अंजाम दिया था। एसपी डी ने बताया कि आरोपियों की पहचान गुरमेज सिंह उर्फ गोरा पुत्र वीर सिंह, जसबीर सिंह उर्फ जस्सी पुत्र शिंगारा सिंह, सुखदेव सिंह पुत्र निर्मल सिंह और बख्शीश सिंह उर्फ बीसा पुत्र सुक्खा सिंह निवासी गांव कुल्लां थाना भीखीविंड जिला तरनतारन के रूप में हुई है और उनसे गोदाम से चोरी किए 82 गैस सिलण्डर बरामद कर लिए गए हैं। एसपी अनुसार आरोपियों द्वारा अपने गांव के निवासियों महावीर सिंह पुत्र भिंदर सिंह और दीपू सिंह पुत्र सुक्खा सिंह को 15 सिलण्डर बेचे गए थे। थाना भीखीविंड की चौकी कच्चा पक्का में आरोपियों के विरूद्ध मामला दर्ज कर उनसे 15 सिलण्डर बरामद कर लिए गए हैं। बकाया सिलण्डरों की रिकर्वी के लिए आरोपियों से गहन पूछताछ का क्रम नरंतर जारी है।

Related Articles

Back to top button