आतंकवाद कारण प्रभावित परिवारों की सहायता के लिए एक राहत सामग्री ट्रक जेनेसिस डैंटल कॉलेज एंड अस्पताल फिरोज़पुर व रक्षा फाऊंउेशन द्वारा पदम श्री अवार्ड से सम्मान्नित विजय चोपड़ा ने हरी झंडी देकर रवाना किया
जरूरतमंद परिवारों को राशन देना सबसे उत्तम कर्म - सीए वरिंदर मोहन सिंघल
आतंकवाद कारण प्रभावित परिवारों की सहायता के लिए एक राहत सामग्री ट्रक जेनेसिस डैंटल कॉलेज एंड अस्पताल फिरोज़पुर व रक्षा फाऊंउेशन द्वारा पदम श्री अवार्ड से सम्मान्नित विजय चोपड़ा ने हरी झंडी देकर रवाना किया
फिरोज़पुर, 21.11.2023: जम्मू-कश्मीर सीमा पर सेना की आमद तथा युद्ध तनाव कारण जिन लोगों को घर छोड़ कर पीछे हटना पड़ा या आतंकवाद कारण जो लोग अपने पारिवारिक सदस्यों को गंवा कर रोजी-रोटी से वंचित हो गए, उन प्रभावित परिवारों की सहायता के लिए संस्था हिंद समाचार पत्र समूह द्वारा एक निरंतर राहत अभियान चलाया जा रहा है।
इस अवसर पहुंचे पदम श्री अवार्ड से सम्मान्नित श्री विजय चोपड़ा हरी झंडी देकर रवाना किया। जिसके तहत गत दिवस ट्रक की राहत सामग्री मोगा रोड़ पर स्थित जेनेसिस डैंटल कॉलेज एंड अस्पताल फिरोज़पुर व रक्षा फाऊंउेशन के चेयरमैन सीए वरिंदर मोहन सिंघल की देख-रेख में प्रभावित व जरूरतमंद परिवारों के वितरण हेतु रवाना की गई।
यह राहत सामग्री मोगा रोड़ पर स्थित जेनेसिस डैंटल कॉलेज एंड अस्पताल फिरोज़पुर व रक्षा फाऊेंशन के चेयरमैन सीए वरिंदर मोहन सिंघल, ज्वांइट चेयरमैन सीए गगनदीप ङ्क्षसघल, ज्वाइंट चेयरमैन समीर मित्तल द्वारा भेजी गई थी।
इस अवसर पर चेयरमैन सीए वरिंदर मोहन सिंघल ने कहा कि जरूरतमंद परिवारों को राशन देना सबसे उत्तम कर्म है। कारण जब इंसान आर्थिक रूप से पिछड़ता है तो उसके सामने सबसे बड़ी चुनौती परिवार के लिए राशन का जुगाड़ करने की होती है। ऐसे में सामाजिक संगठन जरूरत परिवारों को राशन देकर अपनी सामाजिक तथा नैतिक जिम्मेदारी का निर्वाह कर रहे हैं। इस मौके पर विवेकांनद वल्र्ड स्कूल के चेयरमैन गौरव सागर भास्कर, समाजसेवी अभिषेक अरोड़ा, समाजसेवी वरिंदर शर्मा, मनीष पुंज, ड़ा गौरव गोयल, मेजर बीएस रंधावा आदि कॅालज स्टाफ उपस्थित थे।