मोहन लाल भास्कर फाउंडेशन के सदस्यों ने विधायक परमिन्द्र सिंह पिंकी के साथ की ब्रिटिश आर्मी अधिकारियों से मुलाकात
फिरोजपुर 14-9-2017 (रमेश कश्यप ) : फिरोपजुर में दिवस ब्रिटिश आर्मी दे 15 सदस्यों के प्रतिनिधि मंडल ने स्थानीय विधायक परमिन्द्र सिंह पिंकी का नेतृत्व में मोहन लाल भास्कर फाउंडेशन के मैंबर के साथ मुलाकात की। इस संबंध में जानकारी देते हुए संस्था के उप-प्रधान डा.एस.एन रुदरा ने बताया कि यह ना केवल फिरोजपुर के निवासियों बल्कि हर भारत निवासी के लिए गर्व का विषय रहा कि सारागढ़ी के महान 21 सिक्ख सैनिकों के 129वें शहादत दिवस पर ब्रिटिश आर्मी के मेजर जनरल डनकन फ्रांसिस कैंपस की अध्यक्षता में एक प्रतिनिधि मंडल इन शहीदों को अपने श्रद्धा के फूल अर्पित करने के लिए स्थानीय सारागढ़ी स्मारक पर पहुंचा। उनके इस फिरोजपुर आगमन पर स्थानीय विधायक परमिन्द्र सिंह पिंकी के नेतृत्व में ब्रिटिश आर्मी के आधिकारियों ने स्थानीय मानव मंदिर स्कूल में फिरोजपुर जैसे सरहदी क्षेत्रों के विकास को प्रयत्नशील एम.एल भास्कर फाउंडेशन और मोहन लाल भास्कर ऐजुकेशनल सोसायटी के सदस्यों के साथ मुलाकात की। इस मौके पर मोहन लाल भास्कर फाउंडेशन की मुख्य सरप्रस्त श्रीमती प्रभा भास्कर ने आए हुए मेहमानों और विधायक परमिन्दर सिंह पिंकी का फूलों के गुलदस्ते देते हुए स्वागत किया और सव.श्री मोहन लाल भास्कर की तरफ से लिखित पुस्तक मैं पाकिस्तान में भारत का जासूस था को उन्हें भेट किया।