दास एंड ब्राऊन स्कूल में कैम्ब्रिज पाठयक्रम शुरू, विद्यार्थियो में दिख रहा खासा उत्साह
-स्कूल में पैरेंटस ओरिएंटेशन सैशन का आयोजन -
दास एंड ब्राऊन स्कूल में कैम्ब्रिज पाठयक्रम शुरू, विद्यार्थियो में दिख रहा खासा उत्साह
-स्कूल में पैरेंटस ओरिएंटेशन सैशन का आयोजन –
फिरोजपुर, 18 मार्च, 2023
अभिभावको व अध्यापको को कैम्ब्रिज इंटरनैशनल पाठयक्रम से परिचित करवाने के उद्देश्य से दास एंड ब्राऊन वल्र्ड स्कूल में पैरेंटस ओरिएंटेशन सैशन का आयोजन किया गया, जिसमें कैम्ब्रिज असैस्मेंट इंटरनेशनल एजुकेशन के नार्थ व सैंट्रल इंडिया के मैनेजर अंकुर टंडन विशेष रूप से पहुंचे। जिन्होंने कैम्ब्रिज पाठयक्रम के लाभ के बारे में सभी को विस्तृत जानकारी दी।
प्रिंसिपल डा. राजेश चंदेल ने बताया कि नए शिक्षा सत्र में कैम्ब्रिज पाठयक्रम में हिस्सा लेने के लिए विद्यार्थियो में खासा उत्साह पाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अभिभावको को कैम्ब्रिज पाठयक्रम के बारे में अधिक जानकारी प्रदान करने के मनोरथ से यह सैशन आयोजित किया गया है।
अंकुर टंडन ने कैम्ब्रिज व सीबीएसई पाठ्यक्रम के अंतर को सभी के मध्य सांझा किया और बताया कि इससे विद्यार्थियो को किस तरह लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि कैम्ब्रिज में स्विच करने के बाद छात्रो को आने वाली कठिनाईयो के बारे में बताया और अभिभावको द्वारा पूछे गए सवालो के जवाब भी दिए गए। उन्होंने कहा कि कैम्ब्रिज पाठयक्रम से विद्यार्थी को व्यापक ज्ञान मिलेगा। विद्यार्थियो को प्रोजैक्ट व एक्टिीविटी के माध्यम से ज्यादा सीखने को मिलेगा, जिससे वह ज्यादा आत्मनिर्भर बन सकेंगे। इस पाठ्यक्रम के माध्यम से बच्चो को विभिन्न देशो के कल्चर, भाषाओ सहित अन्य जानकारी मिलेगी।
स्कूल की कैम्ब्रिज कोआर्डीनेटर अनीत कौर ने कहा कि विद्यार्थियो में इस पाठयक्रम में भाग लेने के लिए काफी उत्साह पाया जा रहा है। इस अवसर पर टविंक्ल, रणवीत, सुषमा, कनिका, तनुप्रिया, शगुन सहित अन्य उपस्थित थे।