डीसीएम ग्रुप ऑफ स्कूल्स बेस्ट स्कूल चैन ऑफ द ईयर अवार्ड से सम्मानित
दराबाद में आयोजित एट टैक अवार्ड सैरेमनी में देश-विदेश के शिक्षाविद्वो ने लिया था हिस्सा
डीसीएम ग्रुप ऑफ स्कूल्स बेस्ट स्कूल चैन ऑफ द ईयर अवार्ड से सम्मानित
-हैदराबाद में आयोजित एट टैक अवार्ड सैरेमनी में देश-विदेश के शिक्षाविद्वो ने लिया था हिस्सा-
फिरोजपुर, 14 दिसम्बर, 2024
पिछले आठ दशक से शिक्षा के क्षेत्र में अहम भूमिका निभा रहे डीसीएम ग्रुप ऑफ स्कूल्स को विख्यात मैगजिन ब्रेनफीड द्वारा आयोजित एट-टैक अवार्ड सैरेमनी में तीन विभिन्न अवार्ड से नवाजा गया है। हैदराबाद में आयोजित इस अवार्ड सैरेमनी में देश-विदेश के शिक्षा क्षेत्र से जुड़ी विभिन्न हस्तियों, पॉलिसी मेकर, शिक्षा मंत्रियो सहित स्पीकर व एजुकेटर्स ने हिस्सा लिया था।
स्कूल एक्सीलैंस अवार्ड सैरेमनी में डीसीएम ग्रुप ऑफ स्कूल्स के सीईओ डा. अनिरूद्ध गुप्ता ने विशेष रूप से हिस्सा लिया और उन्होंने शिक्षा के बदलते क्रम सहित आर्टीफिशियल इंटैलीजेंसी सहित एंटरप्रिन्योरशिप पर अपने विचार रखे। डा. गुप्ता ने जहां वूका वर्ड पर विस्तार से चर्चा की, वहीं स्कूली जीवन में विद्यार्थियो को ऐसी शिक्षा मुहैया करवाने पर जोर दिया, जोकि उनके प्रोफैशनल जीवन में काम आ सके। डा. गुप्ता के विचार सुनकर पूरा हॉल तालियो की गडग़ड़ाहट से गूंज उठा।
डिप्टी हैड अकैडमिक्स योगिता पुरी ने बताया कि इस अवार्ड सैरेमनी में डीसीएम ग्रुप ऑफ स्कूल्स की शिक्षा क्षेत्र में बेहतरीन कार्यप्रणाली को देखते हुए बेस्ट स्कूल चैन ऑफ द ईयर, अडॉप्टिंग इनोवेटिव टीचिंग मैथड, प्रोवाइडिंग अर्फोडेबल एंड क्वालिटी एजुकेशन अवार्ड से नवाजा गया।
आयोजको द्वारा दास एंड ब्राऊन वल्र्ड स्कूल को बेस्ट इंफ्रास्टक्चर स्कूल, एक्सीलेंस इन स्पोर्टस एजुकेशन, एक्सीलेंस इन सेफ्टी एंड सिक्योरिटी, डीसीएम इंटरनैशनल स्कूल को बेस्ट अकैडमिक एक्सीलैंस स्कूल, एक्सीलेंस इन इंस्पीरेशनल लीडरशिप, बेस्ट कम्यूनिटी एंड कोलैब्रेशन स्कूल, डीसी मॉडल सीनियर सैकेंडरी स्कूल को बेस्ट अकैडमिक एक्सीलेंस स्कूल, एक्सीलेंड इन डिजिटल टैक्नोलॉजी इनिशिएटिव, बेस्ट कम्यूनिटी एंड कोलेब्रेशन स्कूल, डीसीएम प्रैजेडेंस्ी स्कूल लुधियाना को एक्सीलैंस इन इनोवेटिव प्रैक्टिसिस, एक्सीलैंस इन कॅरियर गाइडैंस, बैस्ट ग्रीन बिल्डिंग स्कूल अवार्ड से सम्मानित किया गया है। डीसीएम ग्रुप सहित डीसीएम के स्कूलो को मिलने वाले इन अवार्ड का जिक्र ब्रेनफीड द्वारा अपनी मैगजिन में भी किया जाएगा।
बताना जरूरी है कि इससे पहले भी कई बार डीसीएम ग्रुप की उपलब्धियो को देखते हुए विभिन्न कंपनियो द्वारा सम्मान किया जा चुका है।