डिप्टी कमिश्नर ने मानवता की सेवा कर रही समाज सेवी संस्थाओं की सराहना की, डेरा राधा स्वामी गुरु हर सहाय का दौरा किया
डेरे की तरफ से रोजाना 2500 लोगों के लिए लंगर तैयार करने और वितरित करने की प्रसंसा करते हुए इसे मानवता की सच्ची सेवा बताया
फिरोजपुर, 18 अप्रैल-
डिप्टी कमिश्नर फिरोजपुर श्री कुलवंत सिंह ने संकट की इस घड़ी में मानवता की सेवा में जुटी हुई विभिन्न समाज सेवी संस्थाओं की प्रशंसा की है और उनके कार्यों को मानवता की सच्ची सेवा बताया है। शनिवार को डिप्टी कमिश्नर श्री कुलवंत सिंह गुरु हर सहाय स्थित डेरा राधा स्वामी पहुंचे और यहां लोगों के लिए तैयार होने वाले लंगर कार्यों का जायजा लिया।
डिप्टी कमिश्नर श्री कुलवंत सिंह ने बताया कि डेरे की तरफ से रोजाना 2500 लोगों के लिए लंगर तैयार करवाया जाता है। ये लंगर जिला प्रशासन की तरफ से तैनात की गई स्पेशल टीमों के जरिए कर्फ्यू के दौरान गरीब व जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने लंगर तैयार करते समय डेरे के अंदर सोशल डिस्टेंसिंग की व्यवस्था की भी प्रशंसा की, साथ ही कहा कि यहां सभी वालंटियर्स की तरफ से मास्क भी पहने गए हैं और साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखा जा रहा है।
डिप्टी कमिश्नर श्री कुलवंत सिंह ने बताया कि फिरोजपुर में लगभग 70 समाज सेवी संस्थाएं लोगों तक लंगर र सूखा राशन पहुंचाने के कार्यों में जुटी हुई हैं। इसके अलावा प्रशासन की तरफ से भी इन संस्थाओं के सहयोग से कई जगह कम्युनिटी किचन चलाए जा रहे हैं। डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि संकट की इस घड़ी में सामाजिक व धार्मिक संगठनों की तरफ से जो जज्बा दिखाया गया है, वह काबिले तारीफ है। उन्होंने कहा कि गरीब व जरूरतमंद लोगों तक कर्फ्यू लगने के बाद से लगातार इस तरह की मदद पहुंचाई जा रही है। इसके अलावा जिले भर में लोगों के घरों तक राशन, दूध-दही, फल-सब्जियां इत्यादि निरंतर पहुंचती रहें, इसका भी पुख्ता इंतजाम किया गया है।