Ferozepur News

एक्टिव फैमिली हैप्यर टूगेदर का संदेश देते द फैमिली स्पोर्टस फैस्ट का आयोजन

-दास एंड ब्राऊन स्कूल ने गुरूहरसहाय के रेलवे पार्क में करवाया कार्यक्रम, सैंकड़ो प्रतिभागियो ने लिया हिस्सा-

एक्टिव फैमिली हैप्यर टूगेदर का संदेश देते द फैमिली स्पोर्टस फैस्ट का आयोजन

एक्टिव फैमिली हैप्यर टूगेदर का संदेश देते द फैमिली स्पोर्टस फैस्ट का आयोजन
-दास एंड ब्राऊन स्कूल ने गुरूहरसहाय के रेलवे पार्क में करवाया कार्यक्रम, सैंकड़ो प्रतिभागियो ने लिया हिस्सा-
फिरोजपुर, 20 जनवरी, 2025
एक्टिव फैमिली हैप्यर टूगेदर का संदेश देते हुए दास एंड ब्राऊन वल्र्ड स्कूल द्वारा गुरूहरसहाय के रेलवे पार्क में द फैमिली स्पोर्टस फैस्ट का आयोजन किया गया, जिसमें सैंकड़ो की संख्या में स्थानीय लोगो ने हिस्सा लिया और विभिन्न खेल प्रतियोगिताओ में हिस्सा लिया।
प्रिंसिपल डा. राजेश चंदेल ने बताया कि इस कार्यक्रम में पूर्व विधायक व समाजसेवक रमिन्द्र आंवला ने मुख्यातिथि के तौर पर हिस्सा लिया, जिनका स्कूल प्रशासन द्वारा भरजोर स्वागत किया गया तथा मुख्यातिथि द्वारा ही खेलो की शुरूआत करवाई गई। प्रिंसिपल ने बताया कि पार्क में उपस्थित प्रतियोगियो व अन्य को स्कूल द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में सीमावर्ती जिले मे ंदी जा रही सुविधाओ के बारे में परिचित करवाया और बताया कि उनके स्कूल में विश्व स्तरीय सुविधाएं विद्यार्थियो को मुहेया करवाई जा रही हे ताकि उनका सर्वांगीण विकास होने के साथ-साथ वह हर क्षेत्र में आगे बढ़ सके।
मुख्यातिथि रमिन्द्र आंवला ने स्कूल प्रशासन द्वारा करवाए कार्यक्रम की भरजोर शब्दो में सराहना करते हुए कहा कि वाकई यह कार्यक्रम आपसी प्यार, भाईचारे को बढ़ावा देने के अलावा खेलो में आगे बढऩे के लिए प्रोत्साहित करते है।
खेलो में यह रहे विजेता
फैमिली स्पोर्टस में  स्कूल प्रशासन द्वारा स्पोर्टस मैडले, रिले रेस, शटल रन्स विद कॉन्स, स्टिक बैलेंस बैटेल शामिल किया गया था। उसी तरह फन गेम्स में फिटनैस चैलेंज, टग ऑफ वॉर, रीच द डैस्टीनेशन, फन विद हॉकी थे।  इन खेलो में मिडले रेस 2 सदस्य में अर्शल, मिडले रेस 3 सदस्यो में हयात, मिडले रेस 4 सदस्यो में नवराज ने बाजी मारी है। उसी तरह पेयर गेम्स 4 सदस्यो में हरप्रीत सिंह, डी जैरसी में धारवी, स्कीपिंग में पिता गौरव गिरधर, पुशहप्स में पिता अमन सिकरी, सिटप्स में माता फराह अव्वल रहे है। जिन्हें स्कूल प्रशासन द्वारा सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर  डॉयरैक्टर एडमिन मनजीत ङ्क्षसह ढिल्लो, डीसीएम ग्रुप के खेल अधिकारी विनय पंवार, डीजीएम एडमिन डा. सैलिन, स्कूल के खेल अधिकारी अकाश दत्ता, नेहा सहित अन्य उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button