BSF जवानों ने सीमावर्ती गांव चक वाला भंगे के खेतों में गेंहू की फ़सल में अचानक लगी आग से बचाया
BSF जवानों ने सीमावर्ती गांव चक वाला भंगे के खेतों में गेंहू की फ़सल में अचानक लगी आग से बचाया
फ़िरोज़पुर, 26 अप्रैल 2024 : इस दिन को सीमावर्ती गांव चक वाला भंगे के खेतों में गेंहू की फ़सल में अचानक आग लग गई जब स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी सीमा सुरक्षा बल की नजदीकी सीमाचौकी को दी तो सीमाचौकी के कमांडर ने तुरंत इसकी जानकारी अग्निशामक विभाग को दी तथा चौकी में उपस्थित जवानों के साथ चौकी में उपलब्ध अग्निशामक साधनों को लेकर आग बुझाने के लिए स्थानीय लोगों के साथ खेतों में पहुंच गए।
इससे पहले आग से फ़सल को ज्यादा नुकसान हो पता सीमा सुरक्षा बल के कार्मिकों ने तत्परता व सुझबुझ से काम करते हुए स्थानीय लोगों के साथ आग पर काबू पा लिया और उस आग से गेहूँ कि फ़सल को बर्बाद होने से बचाया। सीमा सुरक्षा बल के इस कार्य की ग्रामीणों ने सराहना की तथा साथ ही सीमा सुरक्षा बल के कार्मिकों का धन्यवाद भी किया ।