डी.सी.एम इंटरनैशनल स्कूल में मनाया गया मलाला दिवस
डी.सी.एम इंटरनैशनल स्कूल में मनाया गया मलाला दिवस
प्रधानाचार्य ने दिया नारी शिक्षा पर जोर का संदेश–
डी.सी मॉडल इंटरनैशनल स्कूल में मलाला दिवस मनाया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को शिक्षा के प्रति प्रेरित करना और कुरीतियिों व सामाजिक बुराईयों केखिलाफ जगाकर उन्हें अच्छी शिक्षा प्रदान करना है।
इस अवसर पर स्कूल में आई.डब्ल्यू ए धृति कल्ब द्वारा संगीतमय अभिनय प्रस्तुत किया गया । कार्यक्रम के माध्यम से मलाला के जीवन से सम्बन्धित घटनाओंको प्रस्तुत करते हुए बच्चों को स्त्री शिक्षा और समाज में उनके सम्मान के प्रति जागरूक किया गया।
प्रधानाचार्य संगीता निस्तेन्द्र ने संदेश देते हुए कहा कि शिक्षा सिद्धोपयोग तभी हो सकती है, जब समाज में नारी को बनता सम्मान दिया जाएगा। उन्होनें कहा किशिक्षा के क्षेत्र में नारी शक्ति बुलंदियों को छू रही है और समाज को चाहिए कि उन्हें बनता सम्मान दे ताकि कुरीतियों को रोका जा सके और नएं समाज की सृजना होसके।