Ferozepur News

क्रिसमस-डे पर दिन भर रही चर्चों में लगी रही रौनक :पादरी सरवन मसीह

क्रिसमस-डे पर दिन भर रही चर्चों में लगी रही रौनक:पादरी सरवन मसीह

SANTA CLAUS

 

समारोह में पादरी सरवन मसीह ने समुदाय के नाम संदेश में कहा कि मसीह समाज के लोग हर धर्म का पालन करते रहे, क्योंकि आपसी भाईचारे से ही हमारा देश हमारी राज्य तरक्की करत है और इससे प्रेम प्यार बना रहता हैं। उन्होंने कहा कि प्रभु यशु मसीह ने भी अपने संदेश में आपसी प्रेैम प्यार बनाए रखने को कहा हैं, इसलिए उनके दिखाए मार्ग पर ही हमें चलते रहना हेै। विधायक परमिंदर सिंह पिंकी ने कहा की आज का दिन ना केवल मसीह समाज मसीह समुदाय के लिए प्रवित्र माना जाता हैं बल्कि आज के दिन तो सभी धर्म के लोग एक दूसरे को गले लगकर अच्छे दिनों और अछी सोच की कामना करते हैं। नगर कौंसिल प्रधान ग्रोवर ने कहा कि क्रिसमस-डे पर हम सबी को यह प्रण लेना चाहिए की हम देश व राज्य की तरक्की के लिए काम करते रहेंगे। इस मौके पर कार्यक्रम में मसीह समुगदाय के युवा लडक़े-लड़कियों ने प्रभु के सुंदर गीत गाए गए और उनके संदेश गीतों के रुप में सबको सुनाया। वही चर्च कमेटी की और से समुदाय के लिए किए गए बेहतर कार्यो और अपने तरीके से धर्म का प्रचार करने वाले लोगों को पवित्र बाईबल देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर चर्च कमेटी के महासचिव एलविन भट्टी, पंजाब कमेटी के वरिष्ठ सदस्य जीत सरवर सिद्ध, डाक्टर डेविड मसीह के अलावा चर्च कमेटी के समुह सदस्य भी मौजूद थे।
25एफजैडआर04

Related Articles

Back to top button