Ferozepur News

देव समाज काॅलेज फाॅर वूमेन फिरोजपुर में कचरा पृथक्करण पर वर्कशाप

देव समाज काॅलेज फाॅर वूमेन फिरोजपुर में कचरा पृथक्करण पर वर्कशाप

देव समाज काॅलेज फाॅर वूमेन फिरोजपुर में कचरा पृथक्करण पर वर्कशाप
फिरोजपुर, 20..2021: देव समाज काॅलेज फाॅर वूमेन फिरोजपुर प्रधानाचार्य डाॅ0 रमनीता शारदा के कुशल नेतृत्व तथा श्री निर्मल सिंह ढिल्लों, चेयरमैन, देव समाज काॅलेज फाॅर वूमेन की शुभकामनाओं के साथ विभिन्न गतिविधियों में संलग्न है। इसी के तहत काॅलेज में बाॅटनी व जुलाॅजी विभाग द्वारा कचरा पृथक्करण के विषय में वर्कशाप का आयोजन हुआ। यह वर्कशाप काॅलेज के चैथे वर्ग के कर्मचारियों के लिए काराया गया।

इस विषय पर जानकारी देने के लिए सिमरनजीत सिंह व अमनदीप सिंह, कार्यक्रम संचालक, नगर परिषद उपस्थित हुए। उन्होंने इस वर्कशाप के द्वारा सूखे और गीले कचरे के बीच अंतर बताते हुए समझाया कि कैसे गीले कचरे से जैविक खाद तैयार कर सकते है। साथ ही यह भी बताया कि सुखे व गीले कचरे को अलग करके कैसे विभिन्न तरीकों से उपयोग मे ला सकते है।

इस मौके पर काॅलेज प्रधानाचार्य डाॅ0 रमनीता शारदा ने वर्कशाप समन्वयक डाॅ0 मोक्षी, डाॅ0 गीतांजली और डाॅ0 रमणीक को कार्यक्रम के सफल समापन की बधाई दी। साथ ही कहा कि पर्यावरण को साफ रखने के लिए कचरा प्रथक्करण की जानकारी होना बहुत आवश्यक है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button