Ferozepur News

तीन दिवसीय मयंक शर्मा मैमोरियल पंजाब ओपन बैडमिंटन चैम्पियनशिप का समापन 

पंजाब, दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा, जम्मू, चंडीगढ़ से पहुंचे 400 से ज्यादा खिलाड़ी

तीन दिवसीय मयंक शर्मा मैमोरियल पंजाब ओपन बैडमिंटन चैम्पियनशिप का समापन
-पंजाब, दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा, जम्मू, चंडीगढ़ से पहुंचे 400 से ज्यादा खिलाड़ी,
-बैडमिंटन खिलाड़ी मयंक शर्मा को समर्पित है चैम्पियनशिप, हिस्स लेने के लिए खिलाडिय़ो में दिखा खासा उत्साह-
तीन दिवसीय मयंक शर्मा मैमोरियल पंजाब ओपन बैडमिंटन चैम्पियनशिप का समापन 
फ़िरोज़पुर, दिसंबर, 2024: फिरोजपुर युवाओ को खेलो में प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से मयंक फाऊंडेशन द्वारा तीन दिवसीय सातवा मयंक शर्मा मैमोरियल पंजाब ओपन बैडमिंटन चैम्पियनशिप दास एंड ब्राऊन वल्र्ड स्कूल के राय बहादुर विष्णु भगवान ऑडिटोरियम में शानो-शौकत के साथ सम्पन्न हुआ। चैम्पियनशिप में पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, जम्मू, चंडीगढ़ से 400 से अंडर-13, 15 व 17 आयु वर्ग के खिलाडिय़ो ने हिस्सा लिया। यह चैम्पियनशिप पंजाब व डिस्ट्रिक बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा विशेष सहयोग से करवाई गई। यह चैम्पियनशिप मयंक फाऊंडेशन के प्रधान डा. अनिरूद्ध गुप्ता की अध्यक्षता में करवाया गया।
मयंक फ़ाउंडेशन के संस्थापक दीपक शर्मा ने बताया की कि चैम्पियनशिप के उद्वाटन समारोह में पहले दिन उद्योगपति समीर मित्तल, फिरोजपुर मैडिसिटी के डॉयरैक्टर सुबोध कक्कड़ तथा भारत विकास परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष विक्टर छाबड़ा ने टीम के साथ ने मुख्यातिथि के तौर पर हिस्या लिया था। चैम्पियनशिप के दूसरे दिन रैडक्रास सचिव अशोक बहल, प्रिंसिपल राजिन्द्र सिंह  गिल्ल नवांशहर, विंगस गलोबल के अमित अरोड़ा, मनजीत सिंह खारा, जानू गिल्होत्रा, समाजसेवी विपुल नारंग ने हिस्सा लिया। वहीं समापन समारोह में डा. कमल बागी ने मुख्यातिथि के तौर पर हिस्सा लिया, जबकि पंजाब बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव अनुपम कुमारिया, चितरंजन बांसल, विनय वोहरा, अशोक वढेरा, टिंकू गुप्ता, संजय कटारिया, हरीश मोंगा, जीरा नगर पालिका के अध्यक्ष गुरप्रीत सिंह जज, डा. शीठ सेठी , सिद्दी विनायक अस्पताल के डॉ लवी धवन , बिज़नेसमैन सुखबीर कंबोज
डा. रोहित गर्ग, सन्नी हांडा विशेष रूप से शामिल हुए।
 प्रोजैक्ट इंचार्ज राकेश कुमार और अश्विनी शर्मा ने बताया कि दास एंड ब्राऊन वल्र्ड स्कूल के राय बहादुर विष्णु भगवान ऑडिटोरियम में हुए इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए खिलाडिय़ो में खासा उत्साह देखने को मिला । उन्होंने कहा कि टूर्नामेंट में विजेता टीम को 15 हजार तथा फस्र्ट रनर-अप  को 11000 रूपए का नगद पुरस्कार देने के अलावा ट्राफी व अन्य प्रोत्साहन दिया गया। उन्होंने बताया कि चैम्पियनशिप को सफल बनाने के लिए रवि चौहान की 7 सदस्यीय टीम विशेष रूप से दिल्ली से आई थी, जिन्होंने शानदार तरीके से सभी मैचो को करवाया।
मयंक की याद में होता है टूर्नामेंट यह टूर्नामेंट पिछले सात  वर्ष से बैडमिंटन के युवा खिलाड़ी मयंक शर्मा की याद में करवाया जाता है, जिसकी वर्ष 2017 में सडक़ हादसे में दर्दनाक मौत हो गई थी। मयंक बैडमिंटन का अच्छा खिलाड़ी था और उसकी याद को ताजा रखने तथा उसके जैसे बेहतरीन बैडमिंटन प्लेयर्स तैयार करने के उद्देश्य से मयंक फाऊंडेशन का गठन हुआ और सात साल से यह टूर्नामेंट करवाया जाता है। फाऊंडेशन द्वारा ना सिर्फ खेलो बल्कि शिक्षा के क्षेत्र में जरूरतमंदो विद्यार्थियो को छात्रव़ृति के अलावा पेंटिंग कार्यक्रम, यातायात नियमो पर भी विशेष कार्य किया जा रहा है।
ये रहे परिणाम – चैम्पियनशिप में अंडर-17 लड़कियो में रिद्विमा सैणी चंडीगढ़ विजेता तथा सानिया जालंधर शहर उप-विजेता रहे। वहीं अंडर-17 ब्वॉयज में समर्थ भारद्वाज जालंधर विजेता व शिवांश पुरी जालंधर, अंडर-15 गल्र्स में रिद्विमा सैणी चंडीगढ़ व अनवी राय चंडीगढ़, अंडर-15 ब्वॉयज में कैवल्य सूद अमृतसर तथा आरव पोरवाल अमृतसर, अंडर-13 गल्र्स में ओनिका गोयल मोहाली तथा सुखसहज कोर मोहाली, ब्वॉयज में अंश वत्स सोनिपत व युवराज कालरा फाजिल्का विजेता रहे। इन्होंने बनाया सफल कार्यक्रम को सफल बनाने में दास एंड ब्राऊन के प्रिंसिपल डा. राजेश कुमार चंदेल, डा. सैलिन, सजल भट्टाचार्य के अलावा सचिव राजीव सेतिया, जसवंत सैणी, अश्विनी शर्मा, संदीप सहगल, योगेश तलवार, मनोज गुप्ता, विकास गुंबर, दीपक मठवाल,हरिंदर भुललर, अरुण अरोड़ा, कमल शर्मा, अक्ष कुमार, गुरसाहिब सिंह, अरनिश मोंगा, आसीम अग्रवाल, तुषार अग्रवाल, विकास अग्रवाल, रूपिन्द्र सिंह , दीपक ग्रोवर, जसवंत सैनी व अन्य उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button