Ferozepur News

विवेकानंद वर्ल्ड स्कूल प्रांगण में तीन दिवसीय पंजाब राज्य फेंसिंग प्रतियोगिता 2022 के द्वितीय दिन की अध्यक्षता स्थानीय विधायक श्री रणवीर सिंह भुल्लर ने

 विवेकानंद वर्ल्ड स्कूल प्रांगण में तीन दिवसीय पंजाब राज्य फेंसिंग प्रतियोगिता 2022 के द्वितीय दिन की अध्यक्षता स्थानीय विधायक श्री रणवीर सिंह भुल्लर ने
विवेकानंद वर्ल्ड स्कूल प्रांगण में तीन दिवसीय पंजाब राज्य फेंसिंग प्रतियोगिता 2022 के द्वितीय दिन की अध्यक्षता स्थानीय विधायक श्री रणवीर सिंह भुल्लर ने
उपरोक्त संबंधित विस्तृत जानकारी देते हुए स्कूल के डायरेक्टर डॉक्टर एसएन रुद्रा ने बताया कि विवेकानंद वर्ल्ड स्कूल प्रांगण में चल रहे पंजाब राज्य प्रतियोगिता का दूसरा दिन में बहुत ही उत्साह पूर्वक रहा जब इस की स्थानीय विधायकश्री रणबीर सिंह भुल्लर ने की l
श्री भुल्लर ने पंजाब के विभिन्न कोनों से आए खिलाड़ियों का फिरोजपुर जिले में स्वागत किया एवं उनके द्वारा प्रस्तुत रोमांचक मैच का आनंद उठाया।
श्री भुल्लर ने सभी खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं और विजेता खिलाड़ियों को प्रोत्साहन के लिए कांस्य रजत एवं स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया।
फॉयल टीम अंडर 17 लड़को में जिला पटियाला की टीम ने स्वर्ण पदक, जिला तरनतारन की टीम ने रजत पदक एवं जिला गुरदासपुर एवं जिला अमृतसर की टीम ने कांस्य पदक हासिल किया। फॉयल टीम अंडर 17 लड़कियों की टीम में जिला पटियाला की टीम ने स्वर्ण पदक, जिला अमृतसर की टीम ने रजत पदक एवं गुरदासपुर और मानसा की टीम ने रजत पदक हासिल  किया। फॉयल व्यक्तिगत में पटियाला के सिंह हेयदाय को स्वर्ण पदक, पटियाला के धैर्य अश्विनी को रजत पदक एवं पटियाला और तरनतारन के हर्षित अरोड़ा एवं मोहबतदीप सिंह को कांस्य पदक से सम्मानित किया गया। अंडर 14 लड़को में जिला पटियाला की टीम ने स्वर्ण पदक, जिला मानसा की टीम ने रजत पदक एवं तरनतारन और अमृतसर की टीम ने कांस्य पदक जीता। इसके साथ अंडर 14 लड़कियों की टीम में जिला पटियाला की टीम ने स्वर्ण पदक, जिला गुरदासपुर की टीम ने रजत पदक एवं जिला मानसा और जिला तरनतारन की टीम ने कांस्य पदक हासिल किया। अंडर 14 फॉयल व्यक्तिगत में जिला पटियाला के जसकीरत सिंह को स्वर्ण पदक, जिला मानसा के अंकुश जिंदल को रजत  पदक, जिला पटियाला के कन्विंदर सिंह और  जिला तरनतारन के आकाशदीप सिंह को कांस्य पदक से सम्मानित किया गया। लड़कियों के फॉयल व्यक्तिगत में पटियाला के सपम हेबा को स्वर्ण पदक, गुरदासपुर की हरजापुजी कौर को रजत एवं पटियाला की किरत कौर और मानसा की सुपनीत कौर को कांस्य पदक से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के अंत में श्री भुल्लर को विवेकानद वर्ल्ड स्कूल के द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर श्री मनदीप ठाकुर, श्री सुरिंदरपाल, पी पी एस, श्री कृष्ण अवस्थी, डा रमेश शर्मा, श्री हरिंदर भुल्लर, श्री कोमल अरोड़ा, डिप्टी जिला शिक्षा अफसर, श्री रिक्की शर्मा, श्री विकास पासी, श्री नरेश शर्मा, श्री रविंदर सिंह एवं श्री अमरजीत सिंह भोगल प्रस्तुत रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button