Ferozepur News

उत्तर रेलवे में ट्रेड यूनियनों की मान्यता के लिए रेल कर्मी करेंगे मतदान

उत्तर रेलवे में ट्रेड यूनियनों की मान्यता के लिए रेल कर्मी करेंगे मतदान

उत्तर रेलवे में ट्रेड यूनियनों की मान्यता के लिए रेल कर्मी करेंगे मतदान

फिरोजपुर, दिसंबर 3, 2024: उत्तर रेलवे में ट्रेड यूनियनों की मान्यता के लिए 4, 5 और 6 दिसम्बर 2024 को मतदान होगा । लगभग 124224 रेलकर्मी 210 बूथों पर मताधिकार का प्रयोग करेंगे। उत्तर रेलवे के 05 मंडलो एवं 09 यूनिट्स द्वारा विभिन्न स्थानों पर मतदान केन्द्रों का गठन किया गया है, दिल्ली, अम्बाला, लखनऊ, फिरोजपुर, मुरादाबाद, मुख्य कार्यशाला प्रबंधक/चारबाग लखनऊ, मुख्य कार्यशाला प्रबंधक/आलमबाग लखनऊ, मुख्य कार्यशाला प्रबंधक/ जगाधरी, मुख्य कार्यशाला प्रबंधक/अमृतसर, मुख्य कार्मिक अधिकारी/निर्माण – कश्मीरी गेट, मुख्य अभियंता/एस/उधमपुर श्रीनगर बारामुला रेल लिंक/जम्मू, वित् सलहाकार एवं मुख्य प्रशासनिक अधिकारी/सामन्य/प्रधान कार्यालय, मुख्य कार्मिक अधकारी /सामान्य, मुख्य अभियंता/ सामान्य/प्रधान कार्यालय(सभी पुल इकाईयां) है I

जो कर्मचरियों अपना मत देने के लिए बाहर से आएंगे उन्हें अपने निर्धारित पोलिंग बूथ पर पहुचने के लिए विशेष रेल सुविधा पास भी जारी किये गए है I

उत्तर रेलवे के कार्मिक विभाग द्वारा एक एप का भी निर्माण किया गया है जिसके माध्यम से कर्मचारी अपनी HRMS ID या अपने PF नंबर का प्रयोग करके अपने मतदान केंद्र का भी पता कर सकता है I

इनमें नार्दन रेलवे इंपलाइज यूनियन, नार्दन रेलवे मेंस यूनियन, स्वतंत्र रेलवे बहुजन कर्मचारी यूनियन, उत्तर रेलवे कर्मचारी यूनियन, उत्तरी रेलवे मजदूर यूनियन शामिल हैं। चार और पांच दिसंबर को कार्यालय स्टाफ मतदान करेगा, जबकि रनिंग स्टाफ के लिए मतदान छह दिसंबर तक जारी रहेगा। मतगणना 12 दिसंबर को होगी ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button