Ferozepur News

मंडल रेल में 7 से 14 दिसम्बर तकराष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण सप्ताह मनाया

मंडल रेल प्रबंधक श्री राजेश अग्रवाल के निर्देशानुसार वरि0 मंडल विधुत अभियन्ता/सामान्य, श्री हरेंद्र कुमार शर्मा के नेतृत्व में दिनांक- 7 से 14 दिसम्बर तक “राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण सप्ताह” मनाया गया है | इस दौरान स्टेशनों तथा रेलवे कॉलोनियों में यात्रियों तथा रेलकर्मियों को बिजली व जल के संरक्षण के प्रति जागरूक किया गया |

मंडल रेल में 7 से 14 दिसम्बर तकराष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण सप्ताह मनाया
दिनांक-17 दिसम्बर को डिविजनल हॉस्पिटल, फिरोजपुर में ऊर्जा संरक्षण व एचटी सब स्टेशन के रिले परीक्षण पर एक सेमिनार का आयोजन डीआरएम श्री राजेश अग्रवाल की अध्यक्षता में किया गया । इस सेमीनार में विधुत विभाग के अनेक सुपरवाइजरों ने भाग लिया | श्री अग्रवाल ने उनको बताया कि नई तकनीक का उपयोग करें ताकि उर्जा का संरक्षण हो | विशेष तौर पर व्याख्यान देने के लिए आमंत्रित श्री फुमंत सिंह, सहायक कार्यकारी अभियंता, 66 केवी सिटी सब स्टेशन ने अनेक उदाहरण देकर सुपरवाइजरों को समझाया कि जब कोई विधुत सम्बन्धी फाल्ट आएगा तो उसका निवारण किस तरह किया जाएगा |

श्री अग्रवाल ने बताया कि साहनेवाल, चिहेड़ू, बुटारी, दसुआ और सुजानपुर में स्थित 5 सब स्टेशनों पर खुली पहुँच के अंतर्गत बिजली खरीदने से प्रति वर्ष लगभग 25 करोड़ रूपये की बचत होगी | मंडल के सभी रेलवे स्टेशनों, सर्विस बिल्डिंगो तथा रेलवे क्वार्टरों में एलईडी लाइट की व्यवस्था की गई है | उर्जा के वैकल्पिक स्रोत सोलर पैनल कार्यालयों, शेडों तथा स्टेशनों की छतों पर लगाए है जिससे उर्जा की बचत होगी तथा पर्यावरण हितैषी है | कार्यालयों, शेडों तथा स्टेशनों पर उर्जा दक्ष उपकरण लगाए गए है | उन्होंने लोगों से अपील किया कि जरुरत न होने पर लाईट व पंखों को बंद कर दें |
इस सेमिनार में एसीएमएस श्री एस. के. शर्मा, वरि० मंडल अभियंता विधुत श्री एच. के. शर्मा, मंडल अभियंता विधुत श्री सचिन कुमार, मंडल अभियंता विधुत/टीआरडी उपस्थित थे |

Related Articles

Back to top button